adi shield

Ahmedabad division got general manager efficiency shield: अहमदाबाद मंडल को मिली महाप्रबंधक एफिशिएंसी शील्ड सहित कुल 10 बेस्ट परफॉर्मेंस शील्ड

Ahmedabad division got general manager efficiency shield: पांच अधिकारियों सहित 10 रेलकर्मियों को मिला महाप्रबंधक अवार्ड

अहमदाबाद, 14 अप्रैलः Ahmedabad division got general manager efficiency shield: पश्चिम रेलवे का 67वां रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह वाई.बी.चव्हाण सभागार, चर्चगेट मुंबई में आयोजित किया गया। इस गरिमा पूर्ण समारोह में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने वर्ष 2021-22 के दौरान उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए अहमदाबाद मंडल को महाप्रबंधक एफिशिएंसी शील्ड सहित कुल 10 बेस्ट परफॉर्मेंस शील्ड प्रदान की। साथ ही साथ पांच अधिकारियों सहित 10 रेल कर्मियों को नगद पुरस्कार प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित किया।

Ahmedabad division got general manager efficiency shield: मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य सदैव उच्च मानकों के साथ यात्री सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। इस वर्ष पश्चिम रेलवे पर अहमदाबाद मंडल को महाप्रबंधक एफिशिएंसी शील्ड सहित कुल 10 बेस्ट परफॉर्मेंस शील्ड प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… WR ticket checking income: पश्चिम रेलवे ने मार्च 2022 में मासिक टिकट चेकिंग अभियान द्वारा जुर्माने के रूप में रिकॉर्ड राशि अर्जित की

इनमें मंडल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वाणिज्य विभाग की शील्ड, सिविल इंजीनियरिंग की शील्ड, मैकेनिकल विभाग को अहमदाबाद-एकतानगर जनशताब्दी एक्सप्रेस के श्रेष्ठ रखरखाव हेतु प्रथम पुरस्कार एवं अहमदाबाद बीजी की डिपो बेस्ड ट्रॉफी व नगद पुरसक्रा, भीलड़ी रनिंग रूम को बेस्ट रखरखाव हेतु रोलिंग शील्ड व फर्स्ट रैंक ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार, पश्चिम रेलवे में सर्वाधिक लदान के लिए बेस्ट लोडिंग प्रयास शील्ड, राजभाषा शील्ड एवं EnhM ट्रॉ़फी प्राप्त करने का गौरव मिला हैं।

Ahmedabad division got general manager efficiency shield: साथ ही इन्टर डिवीजनल क्लिनेस शील्ड को भावनगर के साथ प्रथम 6 महीनों के लिए एवं सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग की शील्ड प्रथम 6 महीनों के लिए रतलाम मंडल के साथ प्राप्त की हैं। जो मंडल के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि हैं।

Ahmedabad division got general manager efficiency shield: वर्ष के दौरान बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रिंसिपल डीटीटीसी साबरमती भुवनचंद्र जोशी, उपमुख्य इंजीनियर (निर्माण) प्रशांत सिंह, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक फेडरिक पेरियत, सहायक परिचालन प्रबंधक जयदीप मोइत्रा एवं सहायक मंडल इंजीनियर (निर्माण) कपिल श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।

विभिन्न विभागों के सम्मानित रेल कर्मियों में साजी फिलिप, राजेश ठाकुर, राजेश कुमार पांडे, रामचंद्र करवासरा, मनोजित सिन्हा, दयाराम मीणास अटानु घोष, रमेश राजपूत, मयूर कुमार, गोपाल सिंह भंडारी, ऋषि कांत सागर एवं लता गोवर्धन कोे यह सम्मान (जीएम अवार्ड) प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ।

Ahmedabad division got general manager efficiency shield: डीआरएम जैन ने सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामना देते हुए सभी रेल कर्मियों से अपील की है कि वे अपने कार्य निस्पादन के उच्च मानकों को बनाए रखते हुए मंडल को और ऊंचाइयों को ले जाने एवं यात्री हित के लिए लगन व मेहनत से कार्य करने का संकल्प लें।

Hindi banner 02