Ahmedabad division bharat gaurav train: अहमदाबाद मंडल के सभी पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी “भारत गौरव ट्रेन”

Ahmedabad division bharat gaurav train: कोई भी टूर ऑपरेटर भारत गौरव ट्रेनों को लीज़ पर ले सकेंगे और खुद किराया तय करेंगे

मुंबई, 02 दिसंबरः Ahmedabad division bharat gaurav train: भारत में मुख्यतः पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे मंत्रालय द्वारा लिया गया है। इसके लिए पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों के साथ-साथ अन्य इच्छुक सेवा प्रदाता भी आसान प्रक्रियाओं को अपनाते हुए इस ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं तथा आवश्यकता के अनुरूप इसके परिचालन रूट का निर्धारण कर सकते हैं।

Ahmedabad division bharat gaurav train: मंडल रेल प्रबंधक, अहमदाबाद तरुण जैन के अनुसार अहमदाबाद रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले पर्यटन स्थलों जैसे- भुज, वडनगर, गांधीनगर एवं अहमदाबाद को इस ट्रेन के माध्यम से देश के अन्य स्थलों के साथ जोड़कर “भारत गौरव ट्रेन” चलाई जा सकती है।

Ahmedabad division bharat gaurav train: उनका कहना है कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है। इससे लोग देश की संस्कृति और विरासत को नजदीक से देख और समझ पाएंगे। पश्चिम रेलवे क्षेत्राधिकार की ओर से भी भारत गौरव ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Rajkot colony redevelopment: आरएलडीए ने कॉलोनी पुनर्विकास के लिए राजकोट में एक भूखंड को पट्टे पर देने के लिए आमंत्रित की बोलियां

Ahmedabad division bharat gaurav train: इसके लिए कोई भी टूर ऑपरेटर भारत गौरव ट्रेनों को लीज़ पर ले सकेंगे और खुद किराया तय करेंगे। पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों के साथ ही दूसरे सर्विस प्रोवाइडर भी आसान प्रक्रिया को अपनाकर इस ट्रेन की बुकिंग कर सकते हैं। सर्विस प्रोवाइडर अपने स्वयं के बिजनेस मॉडल को अपनाने और चार्जेबल टैरिफ तय करने के लिए स्वतंत्र होगा। इसके अलावा मार्केटिंग, बुकिंग और कैटरिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए अन्य एजेंसी के साथ संलग्न करने के लिए भी स्वतंत्र होगा।

नेमिंग राईट्स (नामकरण अधिकार) और सर्विस प्रोवाइडर का नाम / थर्ड पार्टी एडवर्टाइजमेंट का अधिकार के लिए ट्रेन के अंदर और बाहर दोनों जगह अनुमति प्रदान की गई है। साथ ही इसके परिचालन रूट का निर्धारण भी कर सकते हैं। भारत गौरव ट्रेन में दो गार्ड ब्रेकवॉन समेत न्यूनतम 14 और अधिकतम 20 डिब्बों की बुकिंग न्यूनतम 2 साल की अवधि के लिए कराई जा सकती है।

Ahmedabad division bharat gaurav train: भारत गौरव ट्रेन से संबंधित ज्यादा जानकारी, रजिस्ट्रेशन और बुकिंग के लिए भारतीय रेल के वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। पश्चिम रेलवे पर ट्रेन की बुकिंग एवं विशेष जानकारी के लिए मुख्यालय चर्चगेट के संपर्क नम्बर 9004490952 पर संपर्क किया जा सकता है।

Whatsapp Join Banner Eng