ADI Division Train Cancelled: ब्लॉक के कारण अहमदाबाद की यह ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट…

ADI Division Train Cancelled: अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया गया हैं

अहमदाबाद, 03 जुलाईः ADI Division Train Cancelled: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया गया है। जिसके कारण कुछ पैसेंजर ट्रेनें पूर्ण निरस्त और कुछ आंशिक निरस्त रहेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

निरस्त ट्रेनें

  1. 04 जुलाई की ट्रेन संख्या 09327 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल
  2. 04 जुलाई एवं 05.07.23 की ट्रेन संख्या 09316 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू स्पेशल
  3. 04 जुलाई की ट्रेन संख्या 09311 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल
  4. 04 जुलाई की ट्रेन संख्या 09400 अहमदाबाद-आणंद मेमू स्पेशल
  5. 04 जुलाई की ट्रेन संख्या 09274 अहमदाबाद-आणंद मेमू स्पेशल

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें
(04 जुलाई को आंशिक निरस्त ट्रेनें)

  1. ट्रेन संख्या 09273 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल वटवा स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन वटवा और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  2. ट्रेन संख्या 09312 अहमदाबाद-वडोदरा मेमू स्पेशल अहमदाबाद के स्थान पर वटवा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद और वटवा के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  3. ट्रेन संख्या 22958 वेरावल-अहमदाबाद सोमनाथ एक्सप्रेस साबरमती (रानिप साइड) स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन साबरमती और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  4. ट्रेन संख्या 22957 अहमदाबाद-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती (रानिप साइड) से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अहमदाबाद और साबरमती के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  5. ट्रेन संख्या 09315 वडोदरा-अहमदाबाद मेमू स्पेशल आणंद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा यह ट्रेन आणंद और अहमदाबाद के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा… Gau Mata: चीखकर के मुझे जगाती है नित्य दिन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें