Banner Desh ki Aawaz 600x337 1

Our dumb friends: कुत्ता, बिल्ली, हाथी हो या गौ..यह होते हमारे बेजुबान मित्र

!! बेजुवान मित्र !!(Our dumb friends)

Amresh kumar
अमरेश कुमार वर्मा, बेगूसराय बिहार

Our dumb friends:

कुत्ता, बिल्ली, हाथी हो या गौ
हमें सब को इनसबों के साथ
करना नहीं चाहिए दुर्व्यवहार
यह होते हमारे बेजुबान मित्र ।

हम इंसानों से तो ज्यादा
वफादारी यह सब हमारे
बेजुवान मित्र निभाते हैं
इनसे सीखना चाहिए हमें ।

कभी – कभी आप आपने
हिस्से की रोटी को इन कुछ
बेजुबान मित्र को दे दीजिए
ये अपनी मित्रता निभाने में
त्याग देते है अपने प्राणों को ।

फर्क नहीं होता है कौन
गीता कौन कुरान पढ़ता
इंसान तो वह है जो इन
सब बेजुवान मित्रों की
इन जुबानों को पढ़ता ।

*********

*हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है।
अपनी रचना हमें ई-मेल करें writeus@deshkiaawaz.in

यह भी पढ़ें:Ukraine president love message: रशिया से हमले की दहशत के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दिया प्यार का मैसेज, लोग बोले योद्धा

Hindi banner 02