WhatsApp

WhatsApp will not work in these smartphones: साल 2022 में इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, कहीं आपके पास तो नहीं है यह फोन, देखें पूरी सूची

WhatsApp will not work in these smartphones: अगर आपके पास एंड्रॉयड ओएस 4.1 या इससे नीचे वाला वर्जन है तो व्हाट्सऐप आपके फोन पर नहीं चलेगा

काम की खबर, 03 जनवरीः WhatsApp will not work in these smartphones: व्हाट्सऐप समय-समय पर ऐसे फोन की लिस्ट जारी करता रहता है जिसके सिस्टम इस ऐप के सारे फीचर्स को सपोर्ट नहीं करते। ऐसे में व्हाट्सऐप इस तरह के फोन से खुद को अलग कर लेता है और ऐसे स्मार्टफोन में फिर व्हाट्सऐप नहीं चलते हैं। 2022 को लेकर भी कंपनी की ओर से ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की गई है, जिनमें व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। अगर आपके पास भी इनमें से कोई फोन हैं तो तुरंत दूसरा विकल्प तलाश लें, नहीं तो आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

कंपनी की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके हिसाब से अगर आपके पास एंड्रॉयड ओएस 4.1 या इससे नीचे वाला वर्जन है तो व्हाट्सऐप आपके फोन पर नहीं चलेगा। वहीं आईफोन की बात करें तो अगर आपके फोन में iOS 9 या उससे पुराना सॉफ्टवेयर है तो व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। इसके अलावा KaiOS2.5.0 से पहले के वर्जन में भी यह ऐप सपोर्ट नहीं करेगा। अगर आपके फोन में अपडेट मौजूद है तो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर आ जाएं, नहीं तो अपना फोन बदल लें।

क्या आपने यह पढ़ा…. J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

Advertisement

इन स्मार्टफोन में इस साल व्हाट्सऐप चलना हो सकता है बंदः

  • एचटीसी डिजायर 500
  • सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट
  • सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड 2
  • सैमसंग गैलेक्सी एस3 मिनी
  • सोनी एक्सपीरिया एम
  • सैमसंग गैलेक्सी एक्सकवर 2
  • हुआवे एसेंड जी 740
  • लेनोवो ए820
  • हुआवे एसेंड डी2
  • हुआवे एसेंड मेट
  • सैमसंग गैलेक्सी कोर
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 2
  • एलजी लूसिड 2
  • एलजी ऑप्टिमस एफ7
  • एलजी ऑप्टिमस एल 3 2
  • एलजी ऑप्टिमस एल5
  • एलजी ऑप्टिमस एल 3
  • एलजी ऑप्टिमस एफ 6
  • एलजी इनैक्ट
  • एलजी ऑप्टिमस एल4, डुअल
  • आईफोन एसई 16, 32 64 जीबी
  • आईफोन 6एस 16, 32 64 और 128 जीबी
  • आईफोन 6एस प्लस 16, 32, 64 और 128 जीबी
Whatsapp Join Banner Eng