Train

Veraval Somnath Express: गांधीनगर कैपिटल-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस में कोच की अस्थाई बढ़ोतरी

Veraval Somnath Express: गांधीनगर कैपिटल-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस में एक स्लीपर श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी

google news hindi

राजकोट, 29 अप्रैल: Veraval Somnath Express: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजकोट मंडल से होकर जानेवाली गांधीनगर कैपिटल-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस में एक स्लीपर श्रेणी का कोच अस्थाई तौर पर अतिरिक्त जोड़ने का निर्णय लिया गया है जिसका विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 22958/22957 गांधीनगर कैपिटल-वेरावल-गांधीनगर कैपिटल सोमनाथ एक्सप्रेस में 02 मई, 2025 से 14 मई, 2025 तक गांधीनगर कैपिटल से तथा 01 मई, 2025 से 13 मई, 2025 तक वेरावल से एक स्लीपर श्रेणी का अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।

ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें