Vande Bharat Train

Vande Bharat Express to Okha: अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ओखा तक बढ़ाई गई

Vande Bharat Express to Okha: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा 12 मार्च, 2024 को सुबह 09:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के ओखा तक विस्तार को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

अहमदाबाद, 10 मार्च: Vande Bharat Express to Okha: पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस को ओखा स्टेशन तक विस्‍तारित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा 12 मार्च, 2024 को सुबह 09:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के ओखा तक विस्तार को हरी झंडी दिखाई जाएगी।

ट्रेन संख्या 09426 ओखा-अहमदाबाद वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस की उद्घाटक सेवा ट्रिप को द्वारका से लेकर अहमदाबाद तक 12 मार्च, 2024 को चलाया जाएगा। ट्रेन संख्‍या 22925 अहमदाबाद-ओखा वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 13 मार्च, 2024 से शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन अहमदाबाद से 18:10 बजे प्रस्थान करेगी, द्वारका उसी दिन 23.54 बजे पहुँचकर 23.59 बजे रवाना होगी और अगले दिन 00:40 बजे ओखा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:- Okha-Delhi holi special train: ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

इसी प्रकार वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 22926 ओखा-अहमदाबाद वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 14 मार्च, 2024 से किया जाएगा। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर प्रतिदिन ओखा से 03:40 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन द्वारका 04.05 बजे पहुँचकर 04.10 बजे प्रस्थान करेगी और 10:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में साबरमती, साणंद, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट, जामनगर और द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी। साथ ही दोनों दिशाओं में जामनगर से अहमदाबाद के बीच के किसी भी स्टेशन के आगमन-प्रस्थान समय या स्टोपेज में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच होंगे।

Whatsapp Hindi Banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें