vadodara station 600x337 1

Trains will be canceled for one month: वडोदरा से चलने वाली निम्न ट्रेनें एक माह के लिए निरस्त रहेगी

Trains will be canceled for one month: वडोदरा से चलने व गुजरने वाली निम्न यात्री ट्रेनें एक माह के लिए प्रति शनिवार व रविवार निरस्त रहेगी।

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
वडोदरा, 20 जुलाई:
Trains will be canceled for one month: पश्चिम रेलवे पर माल गाड़ियों की अत्यधिक आवाजाही के कारण वडोदरा से होकर चलने वाली तथा गुजरने वाली निम्न ट्रेनों को 23 जुलाई से 28 अगस्त 2022 तक के लिए प्रति शनिवार व रविवार निरस्त किया जा रहा है।

इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है

  • 22929 दहानू रोड – वडोदरा 23 जुलाई से 28 अगस्त 2022 तक प्रति शनिवार व रविवार निरस्त
  • 22930 वड़ोदरा – दहानू रोड 23 जुलाई से 28 अगस्त 2022 तक प्रति शनिवार व रविवार निरस्त
  • 22959 वडोदरा – जामनगर, इंटरसिटी, 23 जुलाई से 28 अगस्त 2022 तक प्रति शनिवार व रविवार निरस्त
  • 22960 जामनगर – वडोदरा 23 जुलाई से 28 अगस्त 2022 तक प्रति शनिवार व रविवार निरस्त
  • 12929 वलसाड – वडोदरा 23 जुलाई से 28 अगस्त 2022 तक प्रति शनिवार व रविवार निरस्त
  • 12930 वडोदरा – वलसाड 23 जुलाई से 28 अगस्त 2022 तक प्रति शनिवार व रविवार निरस्त
  • 19035 वडोदरा – अहमदाबाद 23 जुलाई से 28 अगस्त 2022 तक प्रति शनिवार व रविवार निरस्त
  • 19036 अहमदाबाद – वडोदरा 23 जुलाई से 28 अगस्त 2022 तक प्रति शनिवार व रविवार निरस्त
  • 09317 वडोदरा – दाहोद मेनू – गोधरा में 23 व 24 जुलाई को शॉर्ट टर्मिनेट रहेगी व गोधरा – दाहोद के बीच निरस्त रहेगी
  • 19819 वडोदरा – कोटा – रतलाम से 23 व 24 जुलाई को शॉर्ट ओरिजिनेट होगी व वडोदरा व रतलाम के बीच निरस्त रहेगी
  • 19820 कोटा – वडोदरा – रतलाम में 23 व 24 जुलाई को शॉर्ट टर्मिनेट होगी व रतलाम व वडोदरा के बीच निरस्त रहेगी

यह भी पढ़ें:-Tata seeks help: टाटा ने 1.8 अरब डॉलर की सहायता मांगी

Hindi banner 02