Trains Big Update: भारी बारिश के कारण कई ट्रेनों को रिशेड्यूल और रद्द किया गया

Trains Big Update: भारी बारिश के कारण रतलाम-गोधरा खंड में अमरगढ़ और पंचपिपलिया स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक प्रभावित

  • Trains Big Update: कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया, मार्ग परिवर्तित किया गया, शॉर्ट टर्मिनेट किया गया और रद्द किया गया

मुंबई, 17 सितम्बर: Trains Big Update: लगातार भारी बारिश के कारण, रतलाम मंडल के रतलाम-गोधरा खंड में अमरगढ़ और पंचपिपलिया स्टेशनों के बीच अप दिशा का ट्रैक प्रभावित हुआ है, जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द, पुनर्निर्धारित, शॉर्ट-टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट और डायवर्ट किया गया है। अप दिशा ट्रैक के रेस्टोरेशन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है :

रिशेड्यूल की गयी ट्रेनें :

1) 17.09.23 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस 15.00 बजे प्रस्थान करने की बजाय 18.30 बजे प्रस्थान करने के लिए रिशेड्यूल की गई।
2) 17.09.23 को छूटने वाली ट्रेन नं. 12953 मुंबई सेंट्रल – हज़रत निज़ामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस 17.10 बजे प्रस्थान की बजाय अब 18.09.23 को 00.30 बजे प्रस्थान करने के लिए रिशेड्यूल की गई है।
3) 17.09.23 को छूटने वाली ट्रेन नं. 12955 मुंबई सेंट्रल – जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस यात्रा 19.05 बजे प्रस्थान करने के निर्धारित समय की बजाय अब 18.09.23 को 01.00 बजे प्रस्थान करने के लिए रिशेड्यूल की गई है
4) 17.09.23 को 21.00 बजे प्रस्थान करने वाली 12228 इंदौर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस अब 18.09.23 को 06.00 बजे प्रस्थान करने के लिए रिशेड्यूल की गयी है।

शार्ट टर्मिनेशन /शार्ट ओरिजिनेशन :

1) ट्रेन नं. 17.09.23 की 12934 अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस वापी पर शार्ट टर्मिनेट हुई और विपरीत दिशा में ट्रेन नंबर 12933 के रूप में वापी से प्रस्थान करी। इस प्रकार यह ट्रेन वापी – मुंबई सेंट्रल – वापी के बीच रद्द रही ।
2) ट्रेन नं. 16.09.23 की 20908 भुज-दादर एक्सप्रेस वलसाड में समाप्त शार्ट टर्मिनेट हुई और विपरीत दिशा में 17/09.23 की ट्रेन नंबर 20907 के रूप में वलसाड से प्रस्थान करी। इस प्रकार यह वलसाड-दादर-वलसाड के बीच रद्द रही ।
3) दिनांक 17.09.23 की ट्रेन नं. 19820 कोटा-वडोदरा एक्सप्रेस रतलाम में शॉर्ट-टर्मिनेट की जाएगी और रतलाम-वडोदरा के बीच रद्द रहेगी।
4) दिनांक 18.09.23 की ट्रेन नं. 19819 वडोदरा-कोटा एक्सप्रेस रतलाम से प्रारंभ होगी और वडोदरा-रतलाम के बीच रद्द रहेगी।
5) दिनांक 18.09.23 की ट्रेन नं. 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस नागदा में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी तथा नागदा-दाहोद के बीच रद्द रहेगी।
6) दिनांक 19.09.23 की ट्रेन नं. 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस नागदा से प्रारंभ होगी तथा दाहोद -नागदा के बीच रद्द रहेगी।
7) दिनांक 16.09.23 की ट्रेन नं. 12996 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मंदसौर में शॉर्ट-टर्मिनेट हुई ।
8) दिनांक 17.09.23 की ट्रेन नं. 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस नागदा में शॉर्ट टर्मिनेट की जायेगी तथा नागदा-दाहोद के बीच रद्द रहेगी।
9) 16 सितंबर, 2023 की ट्रेन नं. 04711 बीकानेर – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल अहमदाबाद में समाप्त होगी और अहमदाबाद – बांद्रा टर्मिनस के बीच रद्द रहेगी।
10) दिनांक 18.09.23 की ट्रेन नं. 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस नागदा से प्रारंभ होगी तथा दाहोद -नागदा के बीच रद्द रहेगी।
11) 16 सितंबर, 2023 की ट्रेन नं. 19310 इंदौर – गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस अहमदाबाद में समाप्त होगी और अहमदाबाद – गांधीनगर कैपिटल के बीच रद्द रहेगी।
12) 17 सितंबर, 2023 की ट्रेन नं. 19309 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर एक्सप्रेस अहमदाबाद से शुरू होगी और असारवा – हिमतनगर -उदयपुर सिटी-बेराच-रतलाम के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।

PM Vishwakarma Scheme in Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पीएम विश्वकर्मा योजना का भव्य शुभारंभ

रद्द की गई ट्रेनें:

1) दिनांक 17.09.23 को छूटने वाली ट्रेन नं. 12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस
2) दिनांक 17.09.23 को छूटने वाली ट्रेन नं. 12962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस
3) दिनांक 17.09.23 को छूटने वाली ट्रेन नं. 22944 इंदौर- दौंड एक्सप्रेस
4) दिनांक 18 .09.23 को छूटने वाली ट्रेन नं. 22943 दौंड -इंदौर एक्सप्रेस
5) दिनांक 18 .09.23 को छूटने वाली ट्रेन नं. 09546 नागदा-रतलाम स्पेशल
6) दिनांक 17.09.23 एवं 18.09.23 को छूटने वाली ट्रेन नं. 09383 रतलाम-उज्जैन स्पेशल
7) दिनांक 17.09.23 एवं 18.09.23 को छूटने वाली ट्रेन नं. 09381 दाहोद-रतलाम स्पेशल
8) दिनांक 18 .09.23 को छूटने वाली ट्रेन नं. 09545 रतलाम-नागदा स्पेशल
9) दिनांक 17.09.23 और 18.09.23 को छूटने वाली ट्रेन नं. 09357 दाहोद-रतलाम स्पेशल
10) दिनांक 17 .09.23 को छूटने वाली ट्रेन नं. 12995 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर एक्सप्रेस
11) दिनांक 17.09.23 को छूटने वाली ट्रेन नं. 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन :

1) 17 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली 19019 बांद्रा टर्मिनस – हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस वडोदरा – अहमदाबाद – पालनपुर – बांदीकुई जंक्शन -भरतपुर -मथुरा जं .के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।
2) 17 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली 12925 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस भेस्तान -नंदुरबार- भुसावल – खंडवा- इटारसी -भोपाल-गुना-ग्वालियर-आगरा कैंट-पलवल के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।
3) 17 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस की यात्रा भेस्तान -नंदुरबार- भुसावल -खंडवा – इटारसी -भोपाल-गुना-ग्वालियर-आगरा कैंट-पलवल के रास्ते डायवर्ट हुई।
4) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 22970 बनारस- ओखा एक्सप्रेस रतलाम-चित्तौड़गढ़-बेरच-उदयपुर सिटी- असारवा -अहमदाबाद के रास्ते डायवर्ट हुई।
5) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 19038 बरौनी -बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस रतलाम – चित्तौड़गढ़ -अजमेर- पालनपुर -अहमदाबाद-वडोदरा के रास्ते डायवर्ट हुई।
6) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस रतलाम -चित्तौड़गढ़-चंदेरिया-अजमेर- पालनपुर -अहमदाबाद के रास्ते डायवर्ट हुई।
7) 17 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12956 जयपुर – मुंबई सेंट्रल एसएफ एक्सप्रेस जयपुर-अजमेर- पालनपुर – अहमदाबाद-वडोदरा के रास्ते डायवर्ट हुई।
8) 17 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12484 अमृतसर- कोचुवेली एक्सप्रेस नागदा-भोपाल- इटारसी -जलगांव- मनमाड -कल्याण- पनवेल -रोहा के रास्ते डायवर्ट हुई।
9) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस रतलाम-चित्तौड़गढ़-बेराच-उदयपुर सिटी- असारवा -अहमदाबाद के रास्ते डायवर्ट हुई।
10) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12217 कोचुवेली -चंडीगढ़ एक्सप्रेस भेस्तान -नंदुरबार- भुसावल-खंडवा – इटारसी -भोपाल-गुना-ग्वालियर-आगरा कैंट-पलवल के रास्ते डायवर्ट हुई।
11) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्वर्ण मंदिर मेल नागदा-उज्जैन-भोपाल-खंडवा-जलगांव-भेस्तान – चलथान के रास्ते डायवर्ट हुई।
12) 15 सितम्बर , 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन न 19168 वाराणसी सिटी – अहमदाबाद एक्सप्रेस रतलाम – चित्तौगढ़ -अजमेर- पालनपुर -अहमदाबाद के रास्ते डायवर्ट डायवर्ट हुई।
13) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस रतलाम- चित्तौड़गढ़ -अजमेर- पालनपुर -अहमदाबाद के रास्ते डायवर्ट हुई।
14) 15 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस यात्रा रतलाम-चित्तौड़गढ़-बेराच-उदयपुर सिटी- असरवा के रास्ते डायवर्ट हुई।
15) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12918 निज़ामुद्दीन-अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रतलाम – चित्तौड़गढ़ -अजमेर- पालनपुर -अहमदाबाद के रास्ते डायवर्ट हुई।
16) 15 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 09448 पटना-अहमदाबाद विशेष रतलाम- चित्तौड़गढ़ -अजमेर- पालनपुर -अहमदाबाद के रास्ते डायवर्ट हुई।
17) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 22901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस वडोदरा-अहमदाबाद-हिम्मतनगर के रास्ते डायवर्ट हुई।
18) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 82654 जयपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस अजमेर- चित्तौड़गढ़ -उदयपुर सिटी-अहमदाबाद-वडोदरा के रास्ते डायवर्ट हुई।
19) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस वडोदरा-सूरत-जलगांव- भुसावल -खंडवा- इटारसी -भोपाल-बीना के रास्ते डायवर्ट हुई।
20) 17 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वडोदरा-सूरत-जलगांव-भुसावल- खंडवा – इटारसी -भोपाल के रास्ते डायवर्ट हुई।
21) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12937 गांधीधाम -हावड़ा गरबा एक्सप्रेस वडोदरा-सूरत-जलगांव- भुसावल -खंडवा- इटारसी -भोपाल-नागदा के रास्ते डायवर्ट हुई।
22) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12284 हज़रत निज़ामुद्दीन-एर्नाकुलम दुरंतो एक्सप्रेस नागदा-भोपाल- इटारसी -खंडवा-जलगांव-कल्याण- पनवेल के रास्ते डायवर्ट हुई।
23) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-मुंबई सेंट्रल के रास्ते डायवर्ट हुई।
24) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12472 श्री माता वैष्णोदेवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस स्वराज एक्सप्रेस नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-मुंबई सेंट्रल के रास्ते डायवर्ट हुई।
25) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12954 हज़रत निज़ामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-सूरत-मुंबई सेंट्रल के रास्ते डायवर्ट हुई।
26) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12248 हज़रत निज़ामुद्दीन बांद्रा टर्मिनस युवा एक्सप्रेस नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगाँव-सूरत-बांद्रा टर्मिनस के रास्ते डायवर्ट हुई।
27) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नंबर 22194 ग्वालियर- दौंड एक्सप्रेस भोपाल- इटारसी -खंडवा के रास्ते डायवर्ट हुई।
28) 15 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 19038 बरौनी -बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस चित्तौड़गढ़ -अजमेर- पालनपुर- अहमदाबाद-वडोदरा-सूरत के रास्ते डायवर्ट हुई।
29) 16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस देहरादून एक्सप्रेस नागदा-उज्जैन-भोपाल-खंडवा-जलगांव- भेस्तान के रास्ते डायवर्ट हुई।
30)16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 22210 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस नागदा-उज्जैन-भोपाल-खंडवा-जलगांव- भेस्तान के रास्ते डायवर्ट हुई।
31) 17 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12432 हज़रत निज़ामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस नागदा-उज्जैन-भोपाल-खंडवा- भुसावल -कल्याण- पनवेल के रास्ते डायवर्ट हुई।
32) 17 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्वर्ण मंदिर मेल यात्रा नागदा-उज्जैन-भोपाल-खंडवा-जलगांव- भेस्तान के रास्ते डायवर्ट हुई।
33) 17 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस वडोदरा- गेरातपुर-अहमदाबाद – पालनपुर – बांदीकुई जंक्शन- भरतपुर के रास्ते डायवर्ट हुई।
34)16 सितंबर, 2023 को शुरू होने वाली ट्रेन नं. 19037 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी अवध एक्सप्रेस वडोदरा- गेरातपुर -अहमदाबाद- पालनपुर – बांदीकुई जंक्शन – भरतपुर -आगरा फोर्ट के रास्ते डायवर्ट हुई।
35)16 सितंबर, 2023 को शुरू हो ने वाली 19019 बांद्रा टर्मिनस – हरिद्वार देहरादून एक्सप्रेस की वड़ोदरा – अहमदाबाद – पालनपुर – बांदीकुई जंक्शन -भरतपुर – अछनेरा -मथुरा जं . के रास्ते डायवर्ट हुई।
36) 15 सितंबर, 2023 को शुरू हुई 22653 तिरुवनंतपुरम-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस भेस्तान -नंदुरबार- भुसावल -खंडवा- इटारसी -भोपाल-ग्वालियर-आगरा कैंट-पलवल के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।
37) 16 सितंबर, 2023 को शुरू हुई 12948 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस छायापुरी -वडोदरा-आनंद के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।
38) 17 सितंबर, 2023 को शुरू हुई 12493 मिराज-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस कल्याण- भुसावल – इटारसी -खंडवा-भोपाल-गुना-ग्वालियर-आगरा कैंट-मथुरा जंक्शन के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।
39) 17 सितंबर, 2023 को शुरू हुई ट्रेन नं. 22902 उदयपुर सिटी बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अहमदाबाद से शार्ट ओरिजिनेट होगी और उदयपुर सिटी- हिमतनगर – असारवा -अहमदाबाद-वडोदरा के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।
40) 17 सितंबर, 2023 को शुरू हुई ट्रेन नं. 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस नडियाद-वडोदरा-सूरत-जलगांव- भुसावल -खंडवा- इटारसी के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।
41) 17 सितंबर, 2023 को शुरू हुई ट्रेन नं. 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस अहमदाबाद- असारवा – चित्तौड़गढ़ -रतलाम के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।
42) 17 सितंबर, 2023 को शुरू हुई ट्रेन नं. 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस अहमदाबाद- असारवा – चित्तौड़गढ़ -रतलाम के रास्ते डायवर्ट की जाएगी।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें