train 10

Okha-Rameshwaram Express route change: ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस के मार्ग में किया गया परिवर्तित

Okha-Rameshwaram Express route change: 28 मई की ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी

google news hindi

राजकोट, 24 मई: Okha-Rameshwaram Express route change: दक्षिण मध्य रेलवे में स्थित तिरुपति-काटपाडी सेक्शन में नई लूप लाइन बनाने के कार्य के चलते 28 मई, 2024 को ओखा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 16734 ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया रेणीगुंटा-मेलपक्कम-काटपाडी होकर चलेगी।

यह भी पढ़ें:- Suspicious SIM connection: 6.80 लाख संदिग्ध कनेक्शनों पर दूरसंचार विभाग की नजर

जिस स्टेशन पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें तिरुपति स्टेशन शामिल है। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से संबन्धित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें