punjab mail train

Motihari Express changed route: 13 जून की पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी

Motihari Express changed route: राजकोट मंडल से होकर जानेवाली पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

google news hindi

राजकोट, 12 जून: Motihari Express changed route: उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में स्थित ब्रिज नं 545 के मैंटेनेंस कार्य और पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते राजकोट मंडल से होकर जानेवाली पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

13 जून, 2024 को पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन नं 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर मोतिहारी एक्सप्रेस अजमेर मंडल में ब्रिज के मैंटेनेंस कार्य के चलते अपने निर्धारित रूट वाया मारवाड़-अजमेर-फुलेरा की जगह परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मेड़ता रोड-डेगाना और समस्तीपुर मंडल में ब्लॉक के चलते अपने निर्धारित रूट वाया नरकटियागंज–बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर की जगह परिवर्तित मार्ग वाया नरकटियागंज–सिकटा–रक्सौल–सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें ब्यावर, अजमेर, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारि, चकिया और मेहसी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- IIT BHU: आई आई टी बी एच यू को यातायात प्रबंधन पर क्रांतिकारी परिवर्तन हेतु मिला पेटेंट

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।