Katra Express route change: किसान आंदोलन के कारण जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव
Katra Express route change: 14 और 15 मई को हापा/जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग पर चलेगी

राजकोट, 13 मई: Katra Express route change: उत्तर रेलवे में स्थित शम्भू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण 14 मई, 2024 को हापा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12475 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस और 15 मई, 2024 को जामनगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग वाया अम्बाला छावनी-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेह वाल पर चलेगी।

रेल यात्री उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।
यह भी पढ़ें:- Ye Public Hai: जनता सब देख रही है !: गिरीश्वर मिश्र