Holi special train: पश्चिम रेलवे चलाएगी सूरत एवं मडगांव के बीच होली स्पेशल ट्रेन
Holi special train: ट्रेन संख्या 09193 की बुकिंग 6 मार्च, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
मुंबई, 04 मार्च: Holi special train: यात्रियों की सुविधा एवं उनकी मांग को पूरा करने के लिए होली के त्योहार के दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा सूरत एवं मडगांव के बीच विशेष किराये पर होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-
- (Holi special train) ट्रेन संख्या 09193/09194 सूरत-मडगांव स्पेशल [2 फेरे]
ट्रेन संख्या 09193 सूरत-मडगांव स्पेशल गुरुवार, 17 मार्च, 2022 को सूरत से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.30 बजे मडगांव पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09194 मडगांव-सूरत स्पेशल शुक्रवार, 18 मार्च, 2022 को मडगांव से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.35 बजे सूरत पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कनकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09193 की बुकिंग 6 मार्च, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
यह भी पढ़ें:-Shane warne death: नहीं रहे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न, 52 साल की उम्र में ली अंतिम सांस