shutterstock 1466521847 1 580x435 1 e1653916898582

HDFC Bank Loan Costly: एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाई लोन की ब्याज दरें, इतना महंगा हुआ कर्ज

HDFC Bank Loan Costly: एचडीएफसी बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर में इजाफा कर दिया हैं

काम की खबर, 08 मईः HDFC Bank Loan Costly: अगर आप भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए ही हैं। दरअसल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया हैं। बताया जा रहा है कि बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लैंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर में इजाफा कर दिया हैं। बैंक ने कुछ निश्चित टेन्योर वाले कर्जों के ऊपर एमसीएलआर बढ़ा दिया है और इन बढ़ी हुई दरों को आज से लागू भी कर दिया हैं।

किन टेन्योर वाले लोन की ब्याज दरों में हुआ इजाफा

एचडीएफसी बैंक ने अपने एमसीएलआर में 0.15 फीसदी या 15 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दी है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एचडीएफसी बैंक के ओवरनाइट टेन्योर वाले लोन का एमसीएलआर 7.80 फीसदी से बढ़कर 7.95 फीसदी की दर पर पहुंच गया है. एक महीने की लोन की एमसीएलआर 7.95 फीसदी से बढ़कर 8.10 फीसदी पर आ गई है. 

अन्य लोन की एमसीएलआर जानें

वहीं तीन महीने के एचडीएफसी के लोन का रेट इस समय बढ़कर 8.40 फीसदी पर आ गया है और छह महीने के लोन का रेट इस समय 8.80 फीसदी पर आ चुका है. इसके अलावा एक साल का एचडीएफसी एमसीएलआर का रेट इस समय 8.95 फीसदी से बढ़कर 9.05 फीसदी पर आ गया है।

क्या आपने यह पढ़ा….MIG-21 Fighter Jet Crash: वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट विमान क्रैश, इतने लोगों की हुई मौत…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें