chhayapuri station

Guwahati & varanasi express trains route change: ओखा-गुवाहाटी और ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेनें वडोदरा की बजाय इस स्टेशन से होकर चलेगी

Guwahati & varanasi express trains route change: ओखा-गुवाहाटी और ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेनें वडोदरा की बजाय छायापुरी होकर चलेगी

राजकोट, 20 मार्च: Guwahati & varanasi express trains route change: राजकोट रेल मंडल की दो जोड़ी ट्रेनें वडोदरा की बजाय छायापुरी होकर चलेंगी। उक्त दिनांक से ये ट्रेनें वडोदरा नहीं जाएगी। इससे वडोदरा स्टेशन पर इंजन के रिवर्सल और कंजेशन में लगने वाले समय की बचत होगी। राजकोट डिविजन के सीनियर डीसीएम श्री अभिनव जेफ के अनुसार इन ट्रेनों के कुछ स्टेशनों के आगमन- प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है जो निम्नानुसार रहेगा :-

  1. ट्रेन संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी सप्ताहिक एक्सप्रेस(Guwahati & varanasi express trains route change)

ट्रेन संख्या 15635 ओखा-गुवाहाटी सप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 25 मार्च, 2022 से विरमगाम स्टेशन पर 20:00 बजे, अहमदाबाद 21:25 बजे, नडियाद 22:29 बजे तथा 23:30 बजे छायापुरी स्टेशन पर पहुंचकर गुवाहाटी के लिए प्रस्थान करेगी।

  1. ट्रेन संख्या 22969 ओखा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 22969 ओखा-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24 मार्च, 2022 से आणंद स्टेशन पर 00:30 बजे तथा छायापुरी स्टेशन पर 01:07 बजे पहुंचकर वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी।

  1. ट्रेन संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 15636 गुवाहाटी-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 28 मार्च, 2022 से छायापुरी स्टेशन पर 11:35 बजे, नडियाद 12:26 बजे तथा 13:50 बजे अहमदाबाद पहुंचकर ओखा के लिए प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद तथा ओखा के बीच इस ट्रेन के ठहराव एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

  1. ट्रेन संख्या 22970 वाराणसी-ओखा एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 22970 वाराणसी-ओखा एक्सप्रेस छायापुरी स्टेशन पर दिनांक 26 मार्च, 2022 से 19:56 बजे, आणंद 20:41 बजे तथा 22:20 बजे अहमदाबाद पहुंचकर ओखा के लिए प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद तथा ओखा के बीच इस ट्रेन के ठहराव एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

क्या आपने यह पढ़ाPetrol-Diesel new price: चार महीने बाद बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, जानें नए दाम

Hindi banner 02