Duranto

Extra seating coach: मुंबई से दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन में अब अतिरिक्त सीटिंग कोच उपलब्ध होंगे

Extra seating coach: ट्रेन नं. 22209/10 मुंबई सेंट्रल – नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस अब अतिरिक्त सीटिंग कोच के साथ चलेगी

मुंबई, 18 जनवरी: Extra seating coach: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन नंबर 22209/22210 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त सीटिंग कोच लगाया गया है। ट्रेन नंबर 22209 में अतिरिक्त सीटिंग कोच की बुकिंग 20.01.2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि इस कोच में अर्थात ट्रेन नंबर 22209 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस के सेकेंड सीटिंग कोच में खानपान की कोई सेवा नहीं होगी।

Extra seating coach: हॉल्ट के समय, कंपोजिशन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर COVID-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करें।

यह भी पढ़ें:-One woman dies in bus fire: गोवा में हनीमून के बाद सूरत में मौत, पति ने जलती बस से छलांग लगाई, पत्नी की खिड़की में फंसकर हुई मौत

Hindi banner 02