04 मार्च से डेमू स्पेशल ट्रेनें (Daimu special trains) अनारक्षित चलेगी, पढ़िए पूरी खबर…

Daimu special trains

04 मार्च से अहमदाबाद-वडोदरा के बीच मेमू व साबरमती-महेसाणा,साबरमती-पाटन,महेसाणा – आबूरोड, असारवा- हिम्मतनगर के बीच डेमू स्पेशल ट्रेनें (Daimu special trains) अनारक्षित चलेगी

UTS काउन्टर से मिलेंगे जनरल टिकट, सीजन टिकट जारी नहीं किए जाएंगे

अहमदाबाद, 03 मार्च: Daimu special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा 04 मार्च 2021 से  अहमदाबाद – वडोदरा के बीच मेमू एवं साबरमती – महेसाणा, साबरमती – पाटन, महेसाणा – आबूरोड तथा असारवा- हिम्मतनगर के बीच डेमू स्पेशल ट्रेनों को अनारक्षित  चलाने  निर्णय लिया गया है। इन सभी मेमू और डेमू ट्रेनों के टिकट अनारक्षित टिकट विंडो (UTS) काउंटर्स से प्राप्त किए जा सकेंगे। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

 1.ट्रेन संख्या 09316/09315 अहमदाबाद -वडोदरा – अहमदाबाद मेमू स्पेशल

 ट्रेन संख्या 09416 अहमदाबाद – वडोदरा मेमू अगली सूचना तक प्रतिदिन अहमदाबाद से 05:20 बजे चलकर 08:25 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09415 वडोदरा – अहमदाबाद मेमू स्पेशल 01 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन वड़ोदरा से 19:55 बजे चलकर रात्रि 23:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन मणिनगर, वटवा, गैरतपुर, बारेजड़ी, कनिज, नैनपुर, मेहमदाबाद खेड़ारोड, गोथाज, नडियाद, उतरसंडा, कणजरी बोरियावी, आणंद, वडोद, अड़ास, वासद, नंदेसरी, रनोली व बाजवा स्टेशनों पर रुकेगी।

Railways banner

2. ट्रेन संख्या 09431/09432 साबरमती – मेहसाणा – साबरमती डेमू स्पेशल

  ट्रेन संख्या 09431 साबरमती – मेहसाणा डेमू अगली सूचना तक प्रतिदिन साबरमती से 16:40 बजे चलकर 18:10 बजे मेहसाणा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09432 मेहसाणा – साबरमती डेमू स्पेशल 03 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन मेहसाणा से 07:45 बजे चलकर 09:20 बजे साबरमती पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन चांदखेड़ा, खोडियार, कलोल, झुलासन, डांगरवा, आम्बलियासन, व जगुदन स्टेशनों पर रुकेगी।

3. ट्रेन संख्या 09433/09434 साबरमती – पाटन- साबरमती डेमू स्पेशल

 ट्रेन संख्या 09433 साबरमती – पाटन डेमू (Daimu special trains) अगली सूचना तक प्रतिदिन साबरमती से 18:25 बजे चलकर 20:55 बजे पाटन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09434 पाटन – साबरमती डेमू स्पेशल 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पाटन से प्रातः 06:00 बजे चलकर 08:20 बजे साबरमती पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन चांदखेड़ा, खोडियार, कलोल, झुलासन, डांगरवा, आम्बलियासन, जगुदन, मेहसाणा, सेलावी, रानुज, संखई स्टेशनों पर रुकेगी।

यह भी पढ़े…..बांद्रा – श्रीगंगानगर स्पेशल (Bandra – Sriganganagar) परिवर्तित मार्ग से चलेगी,जानिए पूऱी खबर…

4. ट्रेन संख्या 09437/09438 महेसाणा – आबूरोड- महेसाणा डेमू स्पेशल

ट्रेन संख्या 09437 मेहसाणा – आबूरोड डेमू स्पेशल (Daimu special trains) अगली सूचना तक प्रतिदिन मेहसाणा से 18:15 बजे चलकर 21:10 बजे आबूरोड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09438 आबूरोड – महेसाणा डेमो स्पेशल 03 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन आबूरोड से  05:05 बजे चलकर 07:40 बजे मेहसाणा पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन उंझा, सिद्धपुर, छापी, उमरदशी, पालनपुर, करजोड़ा, चित्रासनी,जेठी, इकबालगढ़, सरोतरा रोड, श्री अमीरगढ़ व मावल स्टेशनों पर रुकेगी।

5. ट्रेन संख्या 09401/09402 असारवा – हिम्मतनगर – असारवा डेमू स्पेशल

 ट्रेन संख्या 09401 असारवा- हिम्मतनगर डेमू स्पेशल अगली सूचना तक प्रतिदिन (शनिवार को छोड़कर) असारवा से 19:00 बजे चलकर 21:15 बजे हिम्मतनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09402 हिम्मतनगर – असारवा डेमू स्पेशल 02 मार्च 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) हिम्मतनगर से 05:30 बजे चलकर 07:45 बजे असारवा पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन सहिजपुर, सरदारग्राम, नरोड़ा, मेदरा, दभोडा, नांदोल दहेगाम, जालियां मठ, रखियाल, खेरोल, तलोद, खारी अमरपुर, प्रांतिज, सोनासन व हापा रोड स्टेशनों पर रुकेगी।

1. इन ट्रेनों में आरक्षण 04-03-2021 से रोक दी जाएगी। 

2. वर्तमान में इन ट्रेनों में केवल यात्रा टिकट जारी किए जाएंगे। इन ट्रेनों को छोड़कर किसी भी अन्य ट्रेनों के अनारक्षित टिकट जारी नहीं किए जाएंगे।

3. उपरोक्त ट्रेनों में सीजन टिकट जारी नहीं किए जाएंगे ।

4.  ट्रेन के समय के अनुसार टिकट जारी करने के लिए स्टेशनों पर समय निर्धारित करेंगे और इन ट्रेनों के स्टॉपेज के अलावा अन्य स्टेशनों के लिए टिकट जारी नहीं की गई है।

यात्रियों से अनुरोध है कृपया भारत सरकार एवं राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करे तथा मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए यात्रा करें।

यह भी पढ़े…..IRCTC: राजकोट से कुंभ तीर्थ यात्रा और दक्षिण दर्शन यात्रा ट्रेन जल्द ही होगी रवाना,जानिए पूरी खबर….