Change in train terminal station: ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव

राजकोट, 31 जुलाई: Change in train terminal station: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला की जगह दिल्ली केंट तक जाएगी। विवरण इस प्रकार है:
ट्रेन संख्या 09523 ओखा-दिल्ली केंट स्पेशल 6 अगस्त, 2024 से ओखा से अपने निर्धारित समय प्रति मंगलवार 10.00 बजे रवाना होकर दिल्ली केंट अगले दिन 09.40 बजे पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 09524 दिल्ली केंट-ओखा स्पेशल 7 अगस्त, 2024 से दिल्ली केंट से प्रति बुधवार 13.40 बजे रवाना होकर ओखा अगले दिन 13.50 बजे ओखा पहुंचेगी।

गौर तलब है कि इस ट्रेन के दिल्ली केंट के अलावा अन्य किसी भी स्टेशन की समय सारणी में कोई भी बदलाव नहीं किया गया।
ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें