cancel train H

Attention Passengers: यात्री ध्यान दें! ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें रद्द की गई

Attention Passengers: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल में ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित

google news hindi

मुंबई, 04 सितंबर: Attention Passengers: उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के पलवल में पलवल-न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 17 सितंबर, 2024 तक ब्लॉक लिया जाएगा। इस ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त और डायवर्ट की जायेंगी।

इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:

  1. 06,11 और 13 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 20945 एकता नगर –
    हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट
  2. 10,12 और 17 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 20946 हजरत
    निजामुद्दीन – एकता नगर सुपरफास्ट
  3. 06 और 13 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12247 बांद्रा टर्मिनस –
    हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस
  4. 07 और 14 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12248 हजरत
    निजामुद्दीन – बांद्रा टर्मिनस युवा एक्सप्रेस
  5. 09 और 16 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12917 अहमदाबाद –
    हजरत निजामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  6. 07 और 14 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12918 हजरत निजामुद्दीन-
    अहमदाबाद गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  7. 08, 11 और 15 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12907 बांद्रा टर्मिनस
    • हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  8. 09 और 12 और 16 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12908 हजरत
    निजामुद्दीन – बांद्रा टर्मिनस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  9. 05, 07, 10, 12 और 14 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12909
    बांद्रा टर्मिनस – हजरत निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस
  10. 06, 08, 11, 13 और 15 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12910
    हजरत निजामुद्दीन – बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस
  11. 10, 11, 17 और 18 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12449 मडगांव
    • चंडीगढ़ गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (वाया वसई रोड)
  12. 07, 09, 14 और 16 सितंबर, 2024 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्‍या 12450 चंडीगढ़
    • मडगांव गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (वाया वसई रोड)
Rakhi Sale 2024 ads

डायवर्ट की जाने वाली ट्रेनें:

  1. 05 से 16 सितंबर, 2024 तक यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल डायवर्टेड रूट वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी-नई दिल्ली-गाजियाबाद होकर चलेगी।
  2. 05 से 16 सितंबर, 2024 तक यात्रा प्रारंभ करने ट्रेन संख्या 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल डायवर्टेड रूट वाया गाजियाबाद-नई दिल्ली-रेवाड़ी-जयपुर-सवाई माधोपुर होकर चलेगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें