6 trains stoppage started in Nadiad: केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री देवुसिंह चौहान द्वारा नडियाद में 6 ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ

6 trains stoppage started in Nadiad: 20947 अहमदाबाद- एकतानगर जनशताब्दी एक्सप्रेस को प्रस्थान संकेत दिखाकर रवाना किया

नडियाद, 09 मार्च: 6 trains stoppage started in Nadiad: पश्चिम रेलवे द्वारा वड़ोदरा मंडल के नडियाद स्टेशन पर रेल मंत्रालय द्वारा प्रदान किए गए ट्रेन नंबर 20947/20948, 20949/20950 अहमदाबाद- एकतानगर जनशताब्दी एक्सप्रेस ,22927 बांद्रा टर्मिनस -अहमदाबाद लोक शक्ति एक्सप्रेस तथा 22945 मुंबई सेंट्रल – ओखा सौराष्ट्र मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत केंद्रीय संचार राज्यमंत्री, भारत सरकार देवुसिंह चौहान द्वारा की गई।

इस अवसर पर (6 trains stoppage started in Nadiad) नडियाद स्टेशन पर आयोजित समारोह में मंत्री देवुसिंह चौहान ने ट्रेन संख्या 20947 अहमदाबाद- एकतानगर जनशताब्दी एक्सप्रेस को प्रस्थान संकेत दिखाकर एकतानगर की ओर रवाना किया। इस अवसर पर वड़ोदरा डिवीजन के डीआरएम अमित गुप्ता, मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस पी चौबे तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी, रेलकर्मी, एवं रेल यात्री भी उपस्थित थे। उपरोक्त ठहराव प्रायोगिक तौर पर आगामी 6 माह के लिए प्रदान किया गया है।

6 trains stoppage started in Nadiad, Devusingh train puja

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कोरोना महामारी के (6 trains stoppage started in Nadiad) दौरान ट्रेन संख्या 20948/20949 एकतानगर –अहमदाबाद- एकतानगर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन फ़िलहाल बंद हे। इस ट्रेनों के नडियाद स्टेशन पर आगमन प्रस्थान समय नियमानुसार रहेगा।

  1. ट्रेन संख्या 20947 अहमदाबाद – एकतानगर जनशताब्दी एक्सप्रेस का नडियाद स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान का समय 08.26/08.28 बजे रहेगा।
  2. ट्रेन संख्या 20950 एकतानगर – अहमदाबाद जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का नडियाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 22.23/22.25 बजे रहेगा।
  3. ट्रेन संख्या 22927 बांद्रा टर्मिनस – अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन का नडियाद स्टेशन पर आगमन/ प्रस्थान का समय 03.07/03.09 बजे रहेगा।
  4. ट्रेन संख्या 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल एक्सप्रेस ट्रेन का नडियाद स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 03.42/03.44 बजे रहेगा
    ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

यह भी पढ़ें:-UP road accident: यूपी के इटावा में बड़ी सड़क दुर्घटना, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक