child drink milk

Child feeding method: बच्चों के दूध में इन चीज़ो को डालने से बच्चे दूध पीने से मना नहीं करेंगे; जरूर आजमाए यह तरीका

Child feeding method: हड्डियों के विकास के लिए दूध बहुत ही ज़रूरी हैं।

स्वास्थ्य डेस्क, 30 अक्टूबर: Child feeding method: ज्यादातर बच्चे दूध पिने में आनाकानी करते हैं। उन्हें दूध का स्वाद ही नहीं पसंद आता।  लेकिन दूध में कुछ ऐसा मिलाया जाए जिसकी वज़ह से दूध का स्वाद बढ़ जाएं और बच्चे भी हैरान किए बिना ही दूध पि लें।

दूध को टेस्टी बनाने के लिए हमने यहां  कुछ टिप्स दिए हैं जिससे बच्चो को दूध से प्यार हो जायेगा और मना भी नहीं करेगा। 

milk

1 दूध को टेस्टी बनाने के लिए उन्हें बादाम का दूध दें।  ये  बहुत ही टेस्टी होता हैं। 
2 चॉकलेट ज्यादातर बच्चो को पसंद होती हैं।  इसीलिए आप उन्हें चॉकलेट वाला दूध भी दें सकतें हैं 
3 खजूर को थोड़ी देर पानी में भिगोकर फिर दूध के साथ देने से एनीमिया की तकलीफ नहीं होती। 
4 केसर से स्वाद में ज्यादा फर्क तो नहीं पड़ेगा लेकिन उसका कलर बदल जायेगा।  जिससे भी बच्चा दूध पि लेगा। 
5 सूखे मेवे के कई सारे गुण होते हैं।  इसीलिए दूध में पिसे हुए ड्राई फ्रूट्स डाल कर बच्चो को दें। 

यह भी पढ़ें:-Kadha Side Effects: भूलकर भी न करें काढ़े का सेवन, इन 5 नुकसान से बचना होगा नामुमकिन…

Hindi banner 02