NSE पर रुकी ट्रेडिंग, सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी से रेट नहीं हो रहे थे अपडेट

NSE

अहमदाबाद, 24 फरवरी: स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ट्रेडिंग को रोक दिया गया है, सॉफ्टवेयर में दिक्कत की वजह से सुबह 10.08 बजे से एनएसई पर रेट अपडेट नहीं हो रहे थे जिसके बाद 11.40 बजे से कैश, फ्यूचर एंड ऑप्शन सेग्मेंट में ट्रेडिंग को रोक दिया गया है। ट्रेडिंग कब शुरू होगी इसके बारे में थोड़ी देर में NSE की तरफ से जानकारी दी जाएगी। रिटेल ट्रेडर जो लगातार अपडेट हो रहे प्राइस फीड पर नजर गढ़ाए रहते हैं उन्होंने ट्वीटर पर इस तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें डाली हैं।

Whatsapp Join Banner Eng

प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएसई पर आज सुबह से ही सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि बीएसई पर कारोबार इस समय पहले की तरह सामान्य तरीके से चालू है। एनएसई ने सूचित किया है कि बाजार के दोबारा खुलने का समय जल्द ही निवेशकों और कारो​बारियों को बताया जाएगा। हालांकि इस बीच बाजार में असमंजस का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़े…..जननी सुरक्षा योजनाः (janani suraksha yojana) डिलीवरी का खर्च उठाएगी केंद्र सरकार, जानिए कैसे उठाये लाभ