Suhana khan: पिता के बाद बेटी सुहाना बनीं लक्स सोप की ब्रांड एंबेसडर, एक्ट्रेस पर्पल ड्रेस में दिखीं
Suhana khan: सुहाना खान ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है.
मनोरंजन डेस्क, 30 अप्रैल: Suhana khan: बॉलीवुड स्टार लक्स साबुन का खूब इस्तेमाल करते थे. किसी ने टब में बैठकर अपने शरीर पर लक्स साबुन लगाया, तो किसी ने इस साबुन को अपनी त्वचा पर ऐसे रगड़ा कि यह साबुन लोगों का पसंदीदा बन गया। इस लग्जरी ब्रांड ने 100 साल पूरे कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें:- Onion Export: यूएई, मॉरीशस समेत 6 देशों को प्याज निर्यात की सरकार ने दी मंजूरी
इस खास मौके पर लक्स ने एक बार फिर अपने सदियों पुराने साबुन को नया रूप दिया है। ये चेहरा कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना हैं। हां आपने सही पढ़ा किंग खान की बेटी इस लग्जरी साबुन की नई ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। तस्वीरों में देखें इस इवेंट में सुहाना खान ने पर्पल ड्रेस में कैसे धमाल मचाया।
सुहाना खान की ये ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है. अपडेटेड हेयर, स्टाइलिश मेकअप, चेहरे पर मुस्कान और पैरों में हाई हील्स सैंडल पहनकर इस लुक को पूरा किया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें