Pawandeep Rajan

Indian Idol 12 winner: जानें कौन है इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन, पढ़ें पूरी खबर

Indian Idol 12 winner: पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता बने हैं

मुंबई, 16 अगस्तः Indian Idol 12 winner: पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता का ऐलान हो चुका है। पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता बने हैं। रविवार को इस शो का रंगारंग ग्रैंड फिनाले था। फिनाले का आयोजन 15 अगस्त को भव्य तरीके से किया गया था। फिनाले रविवार दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चला।

उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन अच्छा गाते हैं। पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो गाने के साथ-साथ लगभग कोई भी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा लेते हैं। वह पहले भी एक सिंगिंग रियलिटी शो जीत चुके हैं। वे 2015 में टीवी शो द वॉइस ऑफ इंडिया जीत चुके हैं। वे इंडियन आइडल 12 के खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।

क्या आपने यह पढ़ा.. Ashraf Ghani: अशरफ गनी ने कहा- खून की नदियां बहने से बचाने के लिए मैंने देश छोड़ा

पवनदीप को म्यूजिक विरासत में मिला है। उन्हें उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही म्यूजिक सिखाया। दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। पवन के पापा सुरेश राजन कुमाऊं के मशहूर सिंगर हैं।

पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो द वॉइस इंडिया सीजन 1 भी जीता और उसी से उनके म्यूजिक करियर की शुरूआत हुई थी। पवनदीप ना सिर्फ एक अच्छे सिंगर है बल्कि कंपोजर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। पवनदीप के विनर बनने से पहले ही काफी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हो गई हैं। पवन अब तक करीब 13 देशों और भारत के 14 राज्यों में करीब 1200 शोज कर चुके हैं।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें