PM Modi 1

World’s most favorite leader: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता, बाइडेन-जॉनसन को छोड़ा पीछे

World’s most favorite leader: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एप्रूवल रैटिंग 70 प्रतिशत हैं

नई दिल्ली, 07 नवंबरः World’s most favorite leader: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के लोकप्रिय नेताओं (World’s most favorite leader) में सबसे आगे हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में पीएम मोदी की एप्रूवल रेटिंग अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से भी अधिक हैं। इस सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एप्रूवल रैटिंग 70 प्रतिशत हैं।

World’s most favorite leader: दुनिया के 13 राष्ट्रप्रमुखों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी पहले नंबर पर हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 6वें और बोरिस जॉनसन 10वें पायदान पर हैं। पीएम के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैन्युअल लोपेज ओब्राडोर 66 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारिया द्रागी, चौथे नंबर पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल और 5वें नंबर पर ऑस्ट्रलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Chris Gayle: क्या टी-20 विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे यूनिवर्स बॉस, कही यह बात

दुनिया के 10 सबसे लोकप्रिय नेता

नेता                                          रेटिंग

नरेंद्र मोदी (पीएम, भारत)                        70 प्रतिशत

लोपेज ओब्राडोर (राष्ट्रपति, मैक्सिको)        66 प्रतिशत  

मारिया द्रागी (पीएम, इटली)                     58 प्रतिशत

एंजेला मार्केल (चांसलर, जर्मनी)                54 प्रतिशत

स्कॉट मॉरिसन (पीएम, ऑस्ट्रेलिया)           47 प्रतिशत

जो बाइडेन (राष्ट्रपति, अमेरिका)                44 प्रतिशत

जस्टिन ट्रूड्यू (पीएम, कनाडा)                   43 प्रतिशत

फुमियो किशिदा (पीएम, जापान)                42 प्रतिशत

मून जे-इन (राष्ट्रपति, साउथ कोरिया)         41 प्रतिशत

बोरिस जॉनसन (पीएम, ब्रिटेन)                   40 प्रतिशत

Whatsapp Join Banner Eng