भारतीय रेल की कुल पार्सल लोडिंग में 49% और आय में 41% का योगदान देकर पश्चिम रेलवे एक बार फिर रही अव्वल

लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेल की कुल पार्सल लोडिंग में 49%और आय में 41% का योगदान देकर पश्चिम रेलवे एक बार फिर रही अव्वल

पश्चिम रेलवे द्वारा 7 पार्सल विशेष ट्रेनों की 82 और सेवाएं चलाने का निर्णय

comb loading 2416755925657528802.
फोटो कैप्शन: पहली तस्वीर सुरेंद्रनगर स्टेशन पर लोड किए जा रहे पैकेजों की है। दूसरा चित्र पोरबंदर स्टेशन पर लोड किए जाने वाले पार्सलों का है और तीसरा चित्र उन पार्सलों का है, जो ओखा – गुवाहाटी विशेष पार्सल ट्रेन में राजकोट स्टेशन पर लोड किये जा रहे हैं।

अहमदाबाद, 03 मई 2020

यह वास्तव में पश्चिम रेलवे के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है कि ऐसे कठिन समय के दौरान, जब देश COVID-19 की वजह से लॉकडाउन पर है, पश्चिम रेलवे ने एक बार फिर सभी जोनल रेलों के बीच अपनी पार्सल विशेष ट्रेनों से उच्चतम लोडिंग और कमाई हासिल करके अपनी उत्कृष्टता साबित की है। हमेशा की तरह, अपने सर्वोत्तम सम्भव प्रयासों के साथ, पश्चिम रेलवे अपने दूध रेकों और विशेष पार्सल ट्रेनों के माध्यम से पूरे देश में दूध, दुग्ध उत्पाद, खाद्यान्नों, दवाओं, चिकित्सा उपकरणों आदि आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को सुनिश्चित करके देश की निरंतर सेवा कर रही है। अप्रैल, 2020 के दौरान भारतीय रेलवे की पार्सल विशेष ट्रेनों के माध्यम से कुल कमाई 14 करोड़ रुपये में से पश्चिम रेलवे ने 6 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है, जो सभी जोनल रेलवे में सबसे अधिक है, और आमदनी का लगभग 41 प्रतिशत और कुल लोडिंग का 49 प्रतिशत रहा है, जो 18000 टन से अधिक है। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल की कुल पार्सल लोडिंग इस अवधि में लगभग 37600 टन रही है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविन्द्र भाकर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सात टाइमबेल पार्सल विशेष ट्रेनों की 82 और सेवाएं पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली हैं। विशेष पार्सल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

loading 2 1 12554526209626303158.

मुंबई सेंट्रल – फिरोजपुर पार्सल स्पेशल (12 यात्राएं)
ट्रेन नं 00911 मुंबई सेंट्रल – फिरोजपुर पार्सल स्पेशल 5, 7, 9, 11, 13 और 15 मई, 2020 को 19.45 बजे, तीसरे दिन फिरोजपुर पहुंचने के लिए मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00912 फिरोजपुर – मुंबई सेंट्रल 7, 9, 11, 13, 15 और 17 मई, 2020 को फिरोजपुर से चलकर अगले दिन 15.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन वापी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, कोटा, सवाई माधोपुर, हिंडौन सिटी, भरतपुर, मथुरा, नई दिल्ली, रोहतक और भटिंडा स्टेशनों पर रुकेगी।

बांद्रा टर्मिनस – लुधियाना पार्सल स्पेशल (12 यात्राएं)
ट्रेन नंबर 00901 बांद्रा टर्मिनस – लुधियाना पार्सल स्पेशल बांद्रा (टी) से 20.00 बजे 4, 6, 8 , 10 , 12 और 14 मई, 2020 को निकलकर तीसरे दिन 03.00 बजे लुधियाना पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00902 लुधियाना – बांद्रा (टी) पार्सल स्पेशल 6, 8, 10, 12, 14 और 16 मई, 2020 को लुधियाना से रवाना होगी और अगले दिन 06.30 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में वापी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद, महेसाणा, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, दिल्ली और अंबाला स्टेशनों पर रुकेगी।
बांद्रा टर्मिनस – ओखा पार्सल स्पेशल (14 यात्राएं)
ट्रेन नंबर 00921 बांद्रा टर्मिनस – ओखा पार्सल स्पेशल बांद्रा (टी) से 21.30 बजे 3, 5, 7, 9, 11, 13 और 15 मई, 2020 को अगले दिन 14.00 बजे ओखा पहुंचने के लिए रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00922 ओखा – बांद्रा (टी) पार्सल विशेष 5, 7, 9, 11, 13, 15 और 17 मई, 2020 को ओखा से रवाना होकर अगले दिन 5.55 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद, विरामगाम, राजकोट और जामनगर स्टेशन पर रुकेगी।
दादर – भुज पार्सल विशेष (12 यात्राएं )
ट्रेन नंबर 00925 दादर – भुज पार्सल स्पेशल दादर से 3, 5, 7, 9, 11 और 13 मई, 2020 को 18.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 8.30 बजे भुज पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00924 भुज – दादर पार्सल स्पेशल 4, 6, 8, 10, 12 और 14 मई, 2020 को भुज से 14.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04.50 बजे दादर पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, ध्रांगधरा, समखियाली और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी।
राजकोट – कोयम्बटूर पार्सल स्पेशल (8 यात्राएं)
ट्रेन नंबर 00926 राजकोट – कोयम्बटूर पार्सल स्पेशल 3, 7, 11 और 15 मई, 2020 को राजकोट से रवाना होकर तीसरे दिन 14.30 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00927 कोयंबटूर – राजकोट पार्सल स्पेशल 6, 10, 14 और 18 मई, 2020 को कोयंबटूर से निकल कर तीसरे दिन 00.25 बजे राजकोट पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में अहमदाबाद, आनंद, वड़ोदरा, भरूच, अंकलेश्वर, सूरत, वसई रोड, पनवेल, पुणे, दौंड, सोलापुर, वाड़ी, सिकंदराबाद, धर्मावरम, कृष्णराजपुरम और ईरोड स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन नंबर 00926 का अतिरिक्त ठहराव सुरेंद्रनगर स्टेशन पर होगा, जबकि ट्रेन नंबर 00927 का तिरुप्पुर और सलेम स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा।
ओखा – गुवाहाटी पार्सल स्पेशल (12 यात्राएं)
ट्रेन नंबर 00949 ओखा – गुवाहाटी पार्सल विशेष ट्रेन तीसरे दिन 5 बजकर 17 मिनट पर गुवाहाटी पहुंचने के लिए 3, 5, 7, 9, 11 और 13 मई, 2020 को 07.15 बजे ओखा से रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00950 स्पेशल 6, 8 , 10, 12, 14 और 16 मई, 2020 को गुवाहाटी से चौथे दिन 01.10 बजे ओखा पहुंचने के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आनंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा किला, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. पटना जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, कटिहार, न्यू बोंगाईगांव और चांगसारी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
पोरबंदर – शालीमार पार्सल स्पेशल (12 यात्राएं)
ट्रेन नंबर 00913 पोरबंदर – शालीमार पार्सल स्पेशल 4, 6, 8, 10, 12 और 14 मई, 2020 को पोरबंदर से तीसरे दिन 03.30 बजे शालीमार पहुंचने के लिए रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00914 शालीमार – पोरबंदर पार्सल स्पेशल 6, 8, 10,12, 14 और 16 मई, 2020 को 22.50 बजे शालीमार से निकल कर तीसरे दिन 18.25 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, आनंद, वड़ोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा नगर और खड़गपुर जंक्शन पर रुकेगी।

loading 2 3 1 13494372214133184347.

श्री भाकर ने बताया कि, 23 मार्च से 1 मई 2020 तक, 23000 टन से अधिक वजन वाली वस्तुओं को वेस्टर्न रेलवे द्वारा अपनी विभिन्न पार्सल विशेष गाड़ियों के माध्यम से पहुंचाया गया है, जिनमें कृषि उत्पाद, दवाइयां, मछली, दूध आदि शामिल हैं। इस परिवहन से लगभग 6.98 करोड़ रु. की उल्लेखनीय आमदनी हुई है। इसी अवधि में पश्चिम रेलवे द्वारा उन्नीस दूध विशेष रेलगाड़ियां चलाई गईं, जिनमें 13700 टन से अधिक का भार था और वैगनों के 100% उपयोग से लगभग 2.36 करोड़ रुपये की आय हुई। इसी तरह, 120 कोविद -19 विशेष पार्सल ट्रेनें भी आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए चलाई गईं, जिनके लिए मिला राजस्व 3.84 करोड़ रुपये रहा। इनके अलावा, 1864 टन के 4 इंडेंटेड रेक भी 77.65 लाख रुपये से अधिक के राजस्व के लिए 100% उपयोग के साथ चलाए गए। श्री भाकर ने बताया कि 2 मई, 2020 को देश के विभिन्न भागों के लिए पश्चिम रेलवे से चार पार्सल विशेष ट्रेनें रवाना हुईं, जिनमें पोरबंदर - शालीमार, बांद्रा टर्मिनस - लुधियाना, भुज - दादर और देवास - लखनऊ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इनके अलावा एक दूध की रेक पालनपुर से हिंद टर्मिनल के लिए रवाना हुई। उल्लेखनीय है कि पश्चिम रेलवे ने किसी भी पार्सल बुकिंग से सम्बंधित सहायता के लिए वाणिज्यिक कर्मचारियों द्वारा 24x7 संचालित एक हेल्पलाइन नम्बर 9004490982 उपलब्ध कराया है। इसी उद्देश्य के लिए एक ईमेल आईडी भी बनाई गई है, जिसका पता cmicccg@gmail.com रखा गया है। श्री भाकर ने बताया कि 22 मार्च से 1 मई, 2020 तक लॉकडाउन की अवधि के दौरान, मालगाड़ियों की कुल 2758 रेकों का उपयोग पश्चिम रेलवे द्वारा 6.01 मिलियन टन की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किया गया है। 5727 मालगाड़ियों को अन्य रेलवे के साथ इंटरचेंज किया गया है, जिनमें 2887 ट्रेनें सौंपी गई हैं और 2840 ट्रेनों को विभिन्न इंटरचेंज पॉइंट पर ले जाया गया है। पार्सल वैन / रेलवे मिल्क टैंकर (आरएमटी) के 145 मिलेनियम पार्सल रेक देश के विभिन्न भागों में दूध पाउडर, तरल दूध और अन्य सामान्य उपभोक्ता वस्तुओं जैसे आवश्यक वस्तुओं की मांग के अनुसार आपूर्ति करने के लिए भेजे गए हैं। लॉकडाउन (उपनगरीय + गैर-उपनगरीय सहित) के कारण पश्चिम रेलवे पर कमाई का कुल नुकसान 671.62 करोड़ रुपये रहा है। इसके बावजूद, अब तक टिकटों के निरस्तीकरण के फलस्वरूप पश्चिम रेलवे ने 210.96 करोड़ रुपये की राशि का रिफंड सुनिश्चित किया है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस धनवापसी राशि में, अकेले मुंबई मंडल ने 100.59 करोड़ रुपये का रिफंड सुनिश्चित किया है। अब तक, 32.54 लाख यात्रियों ने पूरी पश्चिम रेलवे पर अपने टिकट रद्द कर दिए हैं और तदनुसार उनकी वापसी राशि प्राप्त की है।

प्रदीप शर्मा
जनसंपर्क अधिकारी,
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद,