fake vaccine accused

Varanasi fake vaccine: वाराणसी में नकली कोविशील्ड वैक्सीन बनाने का भंडाफोड़ 5 को किया गिरफ्तार

Varanasi fake vaccine: लंका क्षेत्र के रोहित नगर कॉलोनी के फ्लैट न 31 में एस टी फ ने छापा मार कर 5 लोगों को किया गिरफ्तार

Varanasi fake vaccine: वाराणसी में नकली कोविशील्ड़ बनाने वालों पर लगी संगीन धाराएं

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 03 फ़रवरी:
Varanasi fake vaccine; वाराणसी के लंका थाना अंतरगत रोहित नगर कॉलोनी के एक फ्लैट में छापा मारकर , एस टी फ ने नकली कोविशील्ड एवं zycov d वैक्सीन तथा नकली कोविड टेस्टिंग किट, वृहद पैमाने पर बनाए जाने का भंडाफोड़ किया है . इस छापेमारी के दौरान जहाँ भारी मात्रा में नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बरामद किया , वहीं इस जघन्य कार्य में लगे 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है .इन सभी अभियुक्तों पर संगीन धाराएं लगाकर जेल भेज दिया गया .

इनपुट के आधार पर एसटीएफ फील्ड यूनिट वाराणसी द्वारा रोहित नगर थाना लंका जनपद वाराणसी से अभियुक्त 1.राकेश थवानी पुत्र स्व हरी किशन निवासी फ्लैट न 31 धनश्री कॉम्प्लेक्स सिद्दीगिरी बाग वाराणसी, 2. संदीप शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी सीके 1/13 पठानी टोला चौक वाराणसी, 3. लक्ष्य जावा पुत्र रमेश कुमार जावा निवासी ई 7/4 3फ्लोर मालवीय नगर नई दिल्ली, 4. शमशेर पुत्र गोपाल निवासी नागपुर रसड़ा बलिया, 5. अरुणेश विश्वकर्मा पुत्र मदन विश्वकर्मा निवासी डी 65/338 बौलिया लहरातरा वाराणसी को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के गिरफ़्तारी के साथ ही नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक बरामद किया गया।

Fake vaccine

पूछताछ पर राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप शर्मा , अरुणेश विश्वकर्मा व शमशेर के साथ मिलकर नकली वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाता था व लक्ष्य जावा को सप्लाई करता था. जावा अपने नेटवर्क के द्वारा अलग अलग राज्यों में सप्लाई करता था। अभियुक्तगण से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. बरामद दवाओं की बाजार मूल्य के अनुसार अनुमानित कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है।

क्या आपने यह पढ़ाhttps://deshkiaawaz.in/desh-ki-khabar/pm-presents-chadar-for-ajmer-sharif-dargah/65874/

Hindi banner 02