PM Modi 1

Vadodara Division: वडोदरा मंडल के आठ रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास

Vadodara Division: प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल के आठ रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास तथा 50 आरओबी व आरयूबी का शिलान्यास व उद्घाटन

वडोदरा 26 फ़रवरी: Vadodara Divisionप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास तथा 1500 आरओबी/आरयूबी का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया। लगभग 41000 करोड रुपए से अधिक के लागत की इन परियोजनाओं में निवेश से रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा तथा तेजी से देश के आर्थिक विकास मे सहभागी भी होगा।

इस अवसर पर गुजरात के 46 स्टेशनों के पुनर्वास की आधारशिला तथा 130 आरओबी / आरयूबी के निर्माण का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया गया।

वडोदरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जीतेंद्र सिंह ने बताया कि मंडल के 8 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास तथा 50 आरओबी / आरयूबी का शिलान्यास व लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया। मंडल की उत्राण, किम, सायण, कोसम्बा, अंकलेश्वर, गोधरा, करमसद व मेहमदाबाद खेड़ा रोड स्टेशनों सहित मंडल की 42 लोकेशंस पर आरओबी /आरयूबी के शिलान्यास व लोकार्पण के लिए समारोह आयोजित किए गए।

यह भी पढ़ें:- Pankaj Udhas: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का हुआ निधन, गम में डूबा सिनेमा जगत…

इस दौरान पश्चिम रेलवे द्वारा “2047 के विकसित भारत की विकसित रेल” विषय पर आयोजित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में 62,500 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई।

मण्डल पर आयोजित समारोह में मेहमदाबाद खेड़ा रोड स्टेशन पर केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान व विधायक अर्जुन सिंह चौहान की गरिमामय उपस्थिति रही। इसी प्रकार अंकलेश्वर में  सांसद मनसुखभाई वसावा व विधायक ईश्वर सिंह पटेल ,रेलवे क्रासिंग 29 पर  सांसद (राज्यसभा) नारण भाई राठवा, डेरोल में विधायक फतेह सिंह चौहान, करमसद में  सांसद  मितेश पटेल व विधायक योगेश पटेल, गोधरा में सांसद रतन सिंह राठौड़ व डॉ जसवंत परमार तथा विधायक सी के राऊलजी, बोरियावी में विधायक पंकज देसाई, डभोई में  सांसद  गीताबेन राठवा व विधायक शैलेश शैलेश मेहता सहितस्थानीय  नागरिकों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

Whatsapp Hindi Banner