Train Route Changed News: सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानिए पूरी डिटेल…
Train Route Changed News: भोपाल मंडल में ब्लॉक के कारण सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
अहमदाबाद, 24 नवंबरः Train Route Changed News: पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के बुधनी-बरखेड़ा खंड में तीसरी लाइन को कमिशन करने के लिए प्रस्तावित नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें:-
- 28 नवंबर से 09 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस वाया जबलपुर-कटनी मुडवारा-बीना-भोपाल चलेगी।
- 28 नवंबर से 08 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस वाया भोपाल-बीना-कटनी मुडवारा-जबलपुर चलेगी।
क्या आपने यह पढ़ा… Chahat Pandey Viral Video: डांसर बनी आप प्रत्याशी चाहत पांडेय, ‘ओ लड़का आंख मारे’ गाने पर जमकर लगाए ठुमके