elon musk

Tesla EV Plant in India: टेस्ला केवल EV प्लांट ही नहीं बल्कि पूरे इको सिस्टम को भारत लाने का प्लान बना रही है

Tesla EV Plant in India: EV कंपनी टेस्ला की भारत में आने के रास्ते लगभग साफ हो गए है।

whatsapp channel

अहमदाबाद, 15 अप्रैल: Tesla EV Plant in India: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला भारतीय बाजार में आने की आधिकारिक घोषणा पहले ही कर चुकी है। संभव है की जल्द ही भारतीय सड़कों पर एलन मस्क की इवी कंपनी टेस्ला की कारें भारत की सड़कों पर नजर आ सकती है।

यह भी पढ़ें:- Arun Yogiraj meet PM Modi: मूर्तिकार अरुण योगीराज मिले पीएम मोदी से; अभिवादन की तस्वीर हुई वायरल

कंपनी का प्लान भारत मे (Tesla EV Plant in India) ईवी प्रोडक्शन प्लांट लगाने का भी है इस बारे मे एक बड़ी खबर सामने आ रही है । इंडिया टुडे के एक रिपोर्ट के अनुसार केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है की एलन मस्क न सिर्फ भारत मे टेस्ला प्लांट लगा रहे है बल्कि भारत मे टेस्ला का पूरा इको सिस्टम लगाने वाले है।

भारत सरकार ने हाल ही में नई ईवी पॉलिसी का ऐलान किया है जिससे भारत मे टेस्ला के आने का रास्ता साफ हो गया है। भारत ने EV के आयात पे टैक्स पर छूट दी है जिसकी मांग टेस्ला लंबे समय से कर रही थी। इस पॉलिसी का लाभ लेने के लिए कंपनी को 3 साल की भीतर भारत मे अपने कारों का प्रोडक्शन शुरू करना होगा।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें