Tawang Monastery monk challenges china

Tawang Monastery monk challenges china: तवांग मठ के भिक्षु की चीन को कड़ी चुनौती, कहा- पीएम मोदी किसी…

Tawang Monastery monk challenges china: पीएम मोदी किसी को नहीं बख्शेंगे, हमें भारतीय सेना पर पूरा भरोसाः भिक्षु लामा येशी खावो

नई दिल्ली, 20 दिसंबरः Tawang Monastery monk challenges china: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत-चीन के सैनिकों के बीच झड़प की घटना पर लगातार चर्चा हो रही हैं। इस बीच तवांग मठ ने इस मसले पर भारतीय सेना का समर्थन किया हैं। तवांग मठ के भिक्षु लामा येशी खावो ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी को नहीं बख्शेंगे। हम भारतीय सेना का समर्थन करते हैं। लामा येशी खावो ने चीन की सरकार को तवांग के मुद्दे पर गलत ठहराते हुए चेतावनी दी हैं।

तवांग मठ के भिक्षु लामा येशी खावो ने आगे कहा कि चीन की सरकार हमेशा दूसरे देशों के इलाकों पर नजर गड़ाए रखती है और यह पूरी तरह से गलत है। उनकी नजर भारत की जमीन पर भी है। अगर वे दुनिया में शांति चाहते हैं तो उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।

तवांग मठ के भिक्षु लामा येशी खावो ने कहा, ‘हमें पीएम मोदी की सरकार और भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है। सरकार और भारतीय सेना तवांग को सुरक्षित रखेगी। 1962 के युद्ध के दौरान भी इस मठ के भिक्षुओं ने भारतीय सेना की मदद की थी। चीनी सरकार का दावा बिल्कुल गलत है कि तवांग उसका हिस्सा है. तवांग भारत का अभिन्न अंग है।’

क्या आपने यह पढ़ा…. Jammu-kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पढ़े…

Hindi banner 02