Encounter

Jammu-kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पढ़े…

Jammu-kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया

नई दिल्ली, 20 दिसंबरः Jammu-kashmir encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। दरअसल यहां शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया हैं। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ मुंझ मार्ग इलाके में हुई।

एडीजीपी कश्मीर के बताए मुताबिक, मारे गए तीन स्थानीय आतंकवादियों में से दो की पहचान हो गई है। जबकि तीसरे की पहचना की प्रक्रिया जारी है। इनमें से एक शोपियां का लतीफ लोन है, जो एक कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था और दूसरा अनंतनागिन का उमर नजीर है, नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। इनके पास से एक एके 47 रायफल और दो पिस्टल बरामद हुई है। 

बताया जाता है कि सुरक्षाबलों की टीम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभिायन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए।

क्या आपने यह पढ़ा…. Better digestion tips: क्या आप भी चाहते हैं बेहतर पाचन, आहार में शामिल करें यह चीजें…

Hindi banner 02