Syed Ali Shah Geelani image

Syed Ali Shah Geelani: अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का 92 साल की उम्र में निधन, कश्मीर में बंद की गईं इंटरनेट सेवाएं

नई दिल्‍ली, 02 सितम्बर: Syed Ali Shah Geelani: पूर्व हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का बुधवार को निधन हो गया। उनकी उम्र 91 वर्ष थी। प्रशासन ने एहतियातन घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त करते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इसकी जानकारी कश्मीर के इंस्पेक्टर जनरल विजय कुमार ने दी। सोपोर के बोम्मई के रहने वाले गिलानी कई वर्षो से श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र हैदरपोरा में रह रहे थे। वह हृदय, किडनी, शुगर समेत कई बीमारियों से पीड़ित थे।

जम्मू-कश्मीर के बुजुर्ग अलगाववादी नेता और 3 बार विधायक रहे सैयद अली शाह गिलानी (Syed Ali Shah Geelani) का निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार रात को अंतिम सांस ली.

यह भी पढ़ें…..Tejas Rajdhani express: भारतीय रेलवे ने तेजस रेक के साथ राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना)-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को चलाना शुरू किया

पाकिस्तानी के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गिलानी के निधन पर दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान में एक दिन का शोक रहेगा और झंडे को आधा झुका दिया जाएगा।’

Whatsapp Join Banner Eng