Corona test

States corona update: कोरोना संकट के बीच भारत में लौटी पाबंदियां? जानें हर राज्य की क्या है तैयारी…

States corona update: कहीं मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है तो कहीं पर टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है

नई दिल्ली, 23 दिसंबरः States corona update: चीन में कोरोना बेकाबू होता जा रहा हैं। प्रतिदिन बेहिसाब लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा रहे हैं। वहां के भयावह हालात को देखकर भारत में भी लोगों की धड़कनें बढ़ गई हैं। केंद्र से लेकर राज्यों तक, हर जगह कोरोना को लेकर हाई लेवल मीटिंग होने लगी हैं। एक ओर जहां कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक की तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली, पंजाब, यूपी, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, केरल, कर्नाटक और ओडिशा में भी कोरोना को लेकर मीटिंग हुई।

राज्य सरकारों द्वारा लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही हैं। कहीं मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है तो कहीं पर टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया हैं। ऐसे में आइए जानें कोरोना से निपटने के लिए हर राज्य की क्या है तैयारी…

कोरोना फैलता है तो हम इसके लिए तैयार हैं: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में डरने की कोई बात नहीं हैं। अगर कोरोना फैलता है तो हम इसके लिए तैयार हैं। दिल्ली में अभी तक बीएफ.7 वैरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया हैं। केजरीवाल ने कहा कि सभी मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजाना 2500 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। अगर आवश्यकता पड़ी तो एक लाख टेस्ट रोजाना करने की क्षमता हैं।

यूपीः भीड़भाड़ वाली जगहों पर लगाएं मास्क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया हैं। साथ ही साथ उन्होंने वैक्सीन की डोज बढ़ाने का निर्देश दिया हैं। सीएम योगी ने बताया कि राज्य में फिलहाल अभी स्थिति सामान्य हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि घबराने की आवश्यकता नहीं हैं।

उत्तराखंड में बूस्टर डोज के लिए चलेगा अभियान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में बूस्टर डोज लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। यहां आज से बूस्टर डोज लगाना शुरू हो गया हैं। इसके अलावा उन्होंने कोरोना के नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने को कहा हैं। साथ ही साथ उन्होंने बूस्टर डोज के लिए लोगों को मोटिवेट करने को कहा हैं।

कर्नाटक में मास्क हुआ अनिवार्य

कर्नाटक सरकार ने सभी बंद स्थानों और इनडोर जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर ने बताया कि सरकार राज्य में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण वाले सभी रोगियों का कोरोना टेस्ट करेगी। रोजाना दो से चार हजार मरीजों की कोरोना जांच करने का लक्ष्य बनाया गया हैं।

केरल में चिंता की बात नहीं, अलर्ट रहें

केरल सरकार ने कोरोना के लेकर अपने निवासियों को अलर्ट कर दिया हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि फिलहाल राज्य में चिंता की कोई बात नहीं हैं। हम लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हैं।

महाराष्ट्रः हर जिले में अलर्ट रहें नोडल अफसर

कोरोना की पिछली लहर में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। इसलिए बिना देरी किए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कल कोरोना की स्थिति पर एक अहम बैठक की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी कुल 132 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 22 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं हैं, हालांकि सभी को एहतियात बरतनी होगी।

पंजाब, केरल, ओडिशा ने भी कसी कमर

पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी कोरोना की स्थिति पर चर्चा की। मीटिंग के बाद लोगों को अलर्ट रहने और कोरोना नियमों का पालन करने के लिए कहा गया हैं।

वहीं केरल और ओडिशा की सरकार ने भी कमर कस ली हैं। ओडिशा में जीनोम सीक्वेंसिंग और निगरानी तेज करने के लिए का आदेश दे दिया गया हैं। वहीं केरल में भी सरकार ने जिला प्रशासन से अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Kadha Side Effects: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ना करें अधिक काढ़े का सेवन, वरना इन 5 नुकसान से बचना होगा नामुमकिन…

Hindi banner 02