Seven Dead In Audi Car Crash: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार ऑडी, विधायक के बेटे-बहू सहित 7 लोगों की मौत
Seven Dead In Audi Car Crash: हादसे में तमिलनाडु के विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहू की मौत हो गई
कर्नाटक, 31 अगस्तः Seven Dead In Audi Car Crash: कर्नाटक के बेंगलुरू में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ऑडी कार सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में तमिलनाडु के विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहू की मौत हो गई।
क्या आपने यह पढ़ा.. Mass movement against malnutrition: आइए देश के आर्थिक भविष्य के साथ-साथ सुपोषित भारत की जिम्मेदारी लें: पोषण परिषद में स्मृति ईरानी का आह्वान…
हादसा बेंगलुरु के मंगला कल्याणनमटप्पा इलाके में हुआ। 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट का अंदाजा तस्वीर देखकर लगाया जा सकता है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में जिनकी जान गई उनमें करुणा सागर, बिंदु (28), इशिता (21), डॉ.धनासु (21), अजय गोयल, उत्सव और रोहित (23) शामिल हैं। हादसे में जिनकी मौत हुई उनमें से करुणा सागर और बिंदु तमिलनाडु के विधायक वाई प्रकाश का बेटा और बहू थे। खुद विधायक ने इनकी मौत की पुष्टि की हैं।
देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें