Supreme court

SC Cancelled Electoral Bonds: सुप्रीम कोर्ट का मोदी सरकार को बड़ा झटका, रद्द किया चुनावी बांड

SC Cancelled Electoral Bonds: कोर्ट ने आदेश दिया है कि एसबीआई चुनाव आयोग संग सभी जानकारियां साझा करें

नई दिल्ली, 15 फरवरीः SC Cancelled Electoral Bonds: केंद्र की मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा हैं। दरअसल, कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर फैसला सुनाते हुए इसे रद्द कर दिया हैं। साथ ही साथ अदालत ने चुनावी बॉन्ड बेचने वाली एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) चुनाव आयोग संग सभी जानकारियां साझा करें। इसके लिए बैंक को तीन हफ्ते का वक्त दिया गया हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… BHU 109th Foundation Day: बीएचयू के स्थापना दिवस पर निकली शानदार झाकियां

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सर्वोच्च अदालत ने बॉन्ड के बेचने पर भी रोक लगा दी है। कोर्ट ने चुनाव आयोग को भी निर्देश देते हुए कहा कि, आयोग बैंक से जानकारी लेकर 31 मार्च तक सभी जानकारियां वेबसाइट पर साझा करे। मालूम हो कि, चुनावी बॉन्ड को लेकर आयोग भी इसके खिलाफ था।

क्या है चुनावी बॉन्ड स्कीम?

बता दें कि, केंद्र सरकार ने 2 जनवरी 2018 से इस योजना को लागू किया था। इस योजना के तहत भारत का कोई भी नागरिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच से इसे खरीद सकता था। इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति अकेले या अन्य व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से चुनावी बॉन्ड खरीद सकता है। 

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें