Flights

Resumption of international commercial flights: विदेश आने-जाने वालों के लिए अच्छी खबर, इस तारीख से फिर शुरू होंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें

Resumption of international commercial flights: डीजीसीए ने बताया कि भारत और यहां से जाने वाले शेडयूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर्स सर्विसेज 27 मार्च से पुनः शुरू होंगी

नई दिल्ली, 08 मार्चः Resumption of international commercial flights: अगर आप भी आने वाले दिनों में विदेश यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी हैं। दरअसल शेड्यूल इंटरनेशनल पैसेंजर्स फ्लाइट्स का सस्पेंशन खत्म होने वाला हैं। एविएशन रेगुलेटरी डीजीसीए ने बताया कि भारत और यहां से जाने वाले शेडयूल्ड इंटरनेशनल कमर्शियल पैसेंजर्स सर्विसेज (Resumption of international commercial flights) 27 मार्च से पुनः शुरू होंगी। इसके लिए आदेश भी जारी किए गए हैं। इससे पहले 19 जनवरी को इन उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

क्या आपने यह पढ़ा……. Rajkot division women’s day: राजकोट रेल मंडल में उत्साहपूर्वक मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

वहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से इसके लिए बयान जारी किया गया हैं। जिसमें मंत्रालय ने कहा दुनियाभर में वैक्सीनेसन के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए हितधारकों के परामर्श से भारत सरकार 27 मार्च से भारत के ले अनुसूचित कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं (Resumption of international commercial flights) को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया हैं।

बता दें कि देश में कोरोना की वजह से शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर्स फ्लाइट्स को 23 मार्च 2020 से ही सस्पेंड कर दिया गया था। लेकिन फिर जुलाई 2020 से भारत और लगभग 45 देशों के बीच एयर बबल व्यवस्था के तहत स्पेशल पैसेंजर्स फ्लाइट्स ऑपरेट हो रही हैं।

Hindi banner 02