Ravish kumar

Ravish kumar resigns from NDTV: अडानी ग्रुप की एंट्री के बाद NDTV में इस्तीफों का दौर शुरू, अब इस दिग्गज पत्रकार ने किया किनारा…

Ravish kumar resigns from NDTV: वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एनडीटीवी में से दिया इस्तीफा, पढ़ें….

नई दिल्ली, 30 नवंबरः Ravish kumar resigns from NDTV: अडानी ग्रुप की एंट्री के बाद से ही मशहूर टीवी चैनल एनडीटीवी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया हैं। हाल ही में प्रणय रॉय और उनकी पत्नी ने मीडिया हाउस को अलविदा कहा था। इस बीच आज देर शाम वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने भी एनडीटीवी में से किनारा कर लिया हैं।

मालूम हो कि रवीश कुमार एक वरिष्ठ पत्रकार हैं। वे अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं। वे एनडीटीवी चैनल के प्रमुख शो हगम लोग, रवीश की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम सहित कई कार्यक्रमों में एंकरिंग किया करते थे।

चैनल ने मेल जारी कर कही यह बात…

रवीश कुमार के जाने की घोषणा करते हुए, चैनल ने एक आंतरिक मेल में कहा कि उनका इस्तीफा तत्काल रूप से प्रभावी है। यानी अब रवीश कुमार एनडीटीवी के लिए शो करते हुए नजर नहीं आएंगे।

बता दें कि रवीश कुमार को उनकी पत्रकारिता के लिए दो बार रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड और 2019 में रेमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Pak vs Eng test series: पाकिस्तान पहुंचे इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर संक्रमण का साया! कल खेला जाना है पहला टेस्ट मैच…

Hindi banner 02