Ram mandir ayoddhya

Ram Mandir Darshan: राम भक्तों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से कर सकेंगे रामलला के दर्शन…

Ram Mandir Darshan: प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसे 23 तारीख से श्रद्धालुओं के लिए खोला जा सकता हैंः नृपेंद्र मिश्रा

नई दिल्ली, 28 सितंबरः Ram Mandir Darshan: भगवान राम की नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद श्रद्धालुओं के लिए खुल सकता हैं। निर्माण समिति के अध्यश्र नृपेंद्र मिश्रा ने संकेत दिए हैं कि अगले साल जनवरी को वहां श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसे 23 तारीख से श्रद्धालुओं के लिए खोला जा सकता हैं।

उन्होंने कहा कि, ‘‘प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की देखरेख में एक समिति बनाई गई है। वह विस्तार से इस विषय पर काम कर रही है। 22 तारीख को तो प्राण प्रतिष्ठा होगी और ट्रस्ट ने एक निवेदन किया है सभी से, पूरे देश से, हर गांव-गांव से कि वे यथासंभव अपने गांव में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को मनाएं।’

22 तारीख को अयोध्या आने का प्रयास ना करेंः नृपेंद्र मिश्रा

नृपेंद्र मिश्रा ने आगे कहा कि, ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से यह निवेदन किया है कि वे 22 तारीख को अयोध्या आने का प्रयास ना करें। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को निश्चित रूप से दूरदर्शन के माध्यम से दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, लोगों की सुविधा के लिए ट्रस्ट ने यह निर्णय लिया है कि उनकी ओर से एक संकेत दिया जाएगा कि विभिन्न प्रदेशों के लोग निश्चित तिथियों को ही आएं। 

25 से 50 हजार लोगों के लिए भोजन के इंतजाम

उन्होंने कहा कि, ट्रस्ट यह कोशिश भी कर रहा है कि विभिन्न भाषाओं के जानकार स्वयंसेवक के रूप में उपलब्ध रहें जो श्रद्धलुओं की भाषा में उनकी यात्रा को यादगार बनाने में मदद दें। मिश्रा ने कहा कि यह भी प्रयास किया जा रहा है कि कुछ स्थानों पर खाने की व्यवस्था भी हो। उन्होंने कहा, ‘‘यह भी संभव है 25 से 50 हजार लोगों के लिए बिना किसी भुगतान के खाने की व्यवस्था की जाए। इन सब पर ट्रस्ट की समिति विचार कर रही है।’’

क्या आपने यह पढ़ा… Leopards will come India from North africa: भारत सरकार अब इस देश में से लाएगी चीते! सामने आई अहम जानकारी…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें