Jammu kashmir

Punchh terrorist attack: गृहमंत्री अमित शाह के कश्मीर दौरे के दौरान पुंछ में आतंकी हमला, 3 जवान घायल

Punchh terrorist attack: इस हमले में लश्कर का आतंकी भी घायल हो गया हैं

श्रीनगर, 24 अक्टूबरः Punchh terrorist attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने अचानक ही हमला कर दिया हैं। इस घटना में पुलिस और सेना के 3 जवान घायल हो गए हैं। इस हमले में लश्कर का आतंकी भी घायल हो गया हैं। इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी हैं।

गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह 3 दिवसीय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। घटना के मद्देनजर उनकी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार पुंछ के भाटा दूरियान इलाके में पिछले 13 दिनों से सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी हैं और यहीं पर आतंकियों के ठिकानों की पहचान के लिए सुरक्षाबलों की टीम पहुंची थी।

क्या आपने यह पढ़ा… Karwa Chauth: जानिए करवा चौथ का महत्व और आज आपके शहर में चंद्रमा किस समय दिखाई देगा

टीम के साथ लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी जिया मुस्तफा भी था। जिसे आतंकी ठिकानों की पहचान करनी थी। हमले के बाद इलाके में और सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई हैं। वहीं घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया हैं।

Whatsapp Join Banner Eng