pm speech 884x497 1

PM Modi Speech: ममता बनर्जी वोट बैंक के लिए हमारे संतों को गालियां दे रही है: पीएम मोदी

PM Modi Speech: शाहजहां शेख को बचाने लिए टीएमसी के नेता संदेशखाली की महिलाओं को ही दोषी ठहरा रहे हैं और उनके चरित्र पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं। 

whatsapp channel

कलकत्ता, 19 मई: PM Modi Speech: प्रधानमंत्री मोदी पुरुलिया में एक रैली को संबोधित करते हुए बोले कि मेरा सीधा सीधा आरोप है कि यहाँ की मुख्यमंत्री मुस्लिम कट्टरपंथियों के दबाव में वोट पाने के लिए हमारे संतों को हमारे महान संगठनों को गालियां दे रही हैं बदनाम कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रामकृष्ण मिशनऔर भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के बयान को पुरुलिया मे रविवार को नींद करते हुए कहा की वह अपने वोट बैन के तुष्टीकरण के लिए इन सामाजिक और धार्मिक संगठनों धमक रहीं है गलिया दे रहीं है। TMC वोट बैंक के लिए सारी हदें पार कर गई है। वह इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के खिलाफ अफवाहें फ़ाइल रही है। उन्हें धमकी भी दे रही है।

पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा की यह मोदी की गारंटी है किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को छोड़ नहीं जाएगा उन्होंने कहा 4 जून को मेरी सरकार बनने के बाद भष्टाचारियों की जिंदगी जेल में गुजरेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी “मां, माटी, मानुष” की रक्षा करने की बात कहकर राजनीति में आई थी, लेकिन आज टीएमसी “मां, माटी, मानुष” का ही भक्षण कर रही है। बंगाल की महिलाओं का भरोसा टीएमसी से उठ चुका है। संदेशखाली में हुए पाप ने पूरे बंगाल की महिलाओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एससी, एसटी समुदाय की महिलाओं को तो टीएमसी के लोग इंसान ही नहीं समझते। अपने शाहजहां शेख को बचाने लिए टीएमसी के नेता संदेशखाली की महिलाओं को ही दोषी ठहरा रहे हैं और उनके चरित्र पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं। इनकी भाषा का उत्तर बंगाल की हर बेटी अपने वोट से टीएमसी को तबाह करके देगी। टोलाबाजी और चोरी करना टीएमसी की विचारधारा बन चुकी है। 

जिस बंगाल में मां सरस्वती की पूजा होती है वहां टीएससी की सरकार शिक्षा में भी चोरी करती है। टीएमसी ने शिक्षकों की भर्ती में हजारों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया और सभी नौजवानों को कर्ज में डुबो दिया। नुकसान सिर्फ इन नौजवानों का ही नहीं हुआ है, आज बंगाल के गांवों के शिक्षकों में कमी हो गई है और टीएमसी ने उन बच्चों के भविष्य पर भी डाका डाल दिया है। टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं।

कांग्रेस सांसद के घर से नोटों के पहाड़ बरामद हुए हैं और टीएमसी के नेताओं एवं मंत्रियों के ठिकानों से नोटों के पहाड़ जब्त होते हैं। कांग्रेस और टीएमसी के नेता रंगे हाथ भ्रष्टाचार करते पकड़े जा रहे हैं और गाली मोदी को दे रहे हैं। मोदी ने 2014 और 2019 में किया भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने का वादा पूरा किया है और अब बंगाल के नौजवानों को मोदी की गारंटी है कि जिन्होंने आपके घर बिकवाए हैं, मोदी टीएमसी के उन भ्रष्टाचारियों के बंगले और गाड़ियां बिकवा कर रहेगा।

यह भी पढ़ें:- FSSAI warning to fruit traders: FSSAI ने फल व्यापारियों को फल पकाने में कैल्शियम कार्बाइड के उपयोग पर दी चेतावनी

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की एक और गारंटी है कि 4 जून के बाद नई सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचारियों की जिंदगी जेलों में ही बीतेगी। मोदी की कोशिश है कि भ्रष्टाचारियों ने जिन पीड़ितों से पैसे लूटे हैं उन्हें वो पैसे वापस मिलें। बंगाल की जनता ने तृणमूल को साफ करने का पक्का मन बना लिया है और इसके रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। इसी के साथ टीएमसी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है। जिन्हें कभी किसी ने पूछा नहीं, मोदी उनकी पूजा करता है। जो सदियों से वंचित रहे हैं, मोदी उन्हें वरीयता देता है। आज गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़ों को मोदी ने अपनी योजनाओं का लाभ दिया है।

पक्का घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, बैंक खाता खुलवाने में और निशुल्क राशन देने में मोदी ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। पुरुलिया के लोगों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से गरीबों का जीवन मुश्किल बन गया है। मोदी का प्रयास हर घर में नल से जल पहुंचाना है। बीते 5 वर्षों में 12 करोड़ से अधिक घरों को भाजपा सरकार ने नल कनेक्शनों से जोड़ा है लेकिन पुरुलिया में टीएमसी सरकार इस योजना को आगे नहीं बढ़ने दे रही है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में, जहां भाजपा सरकार है वहां प्रतिदिन 30 हजार घरों को नल का कनेक्शन दिया जा रहा है जबकि बंगाल में एक दिन में सिर्फ 5 हजार घरों में ही कार्य हो पाता है क्योंकि टीएमसी के लोग करने देना नहीं चाहते। टीएमसी सरकार से विकास की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल में टीएमसी की सरकार की नीयत में खोट है। मोदी दिल्ली से नि:शुल्क चावल भेजता है ताकि गरीब परिवार की किसी मां को अपने बच्चे को भूखा न सुलाना पड़े लेकिन टीएमसी ने चावल में भी घोटाला कर दिया। जो थोड़े बहुत चावल के पैकेट बांटे गए, उनमें भी टीएमसी ने अपना स्टीकर लगा दिया। ऐसी खोटी नीयत वालों को बंगाल के लोग कभी माफ नहीं करेंगे। मोदी का मिशन भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है।

इस लिए मोदी ‘वोकल फॉर लोकल’ को महत्व देता है। बालूचरी साड़ी के बुनकरों के लिए भी भाजपा सरकार ने योजनाएं बनाई हैं लेकिन टीएमसी सरकार बुनकरों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचने देती है। मोदी गांव की बहनों को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उन्हें बैंक से मदद दिला रहा है ताकि वे अपना रोजगार शुरू कर सकें। मोदी ने गारंटी दी है कि 3 करोड़ बहनों को लखपति बनाया जाएगा। भाजपा नारी का सशक्तिकरण करने वाली पार्टी है, आज भारत की राष्ट्रपति एक आदिवासी बेटी है और यह पहली बार हुआ है।     

buyer ads

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जब विदेश की धरती पर भारत की बात करते थे तो लाखों लोग उनके भक्त बन जाते थे, पर एक वर्ग ऐसा भी था जिसको भारत से नफरत थी। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का बहुत अपमान किया और धमकाने की कोशिश की लेकिन स्वामी विवेकानंद तो मां भारती का मिशन लेकर निकले थे इसलिए नहीं डरते थे। आज ऐसा ही बंगाल की धरती पर भी हो रहा है। चुनाव में बंगाल के लोगों को डराने, धमकाने और हिंसा कराने वाली टीएमसी सरकार ने इस बार सारी हदें पार पार दी हैं। आज देश और दुनिया में इस्कॉन, राम कृष्ण मिशन सेवा और सदाचार के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। वे भारत का नाम रौशन करते हैं लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री इस्कॉन और राम कृष्ण मिशन के लोगों को खुले मंच से धमका रही हैं। 

बंगाल की सरकार ने इस्कॉन और राम कृष्ण मिशन पर उंगली उठाई है जो पूरे विश्व में सेवा के लिए जाने जाते हैं। अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए टीएमसी बहुत निचले स्तर पर उतर गई है। भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद, स्वामी विवेकानंद और स्वामी परमानंद जैसे आध्यात्मिक गुरुओं का अपमान ये देश नहीं सहेगा। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मुस्लिम कट्टरपंथियों के दबाव में संतों का सार्वजनिक रूप से अपमानित कर रही हैं। हिंदुओं को भागीरथी में डुबो देने वाला बयान भी टीएमसी ने सोच-समझकर दिलवाया था।

ऐसी सरकार जो बंगाल की सेवा संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नहीं रखती है उसे बंगाल की जनता अपनी वोट की ताकत से ऐसी सजा देगी कि वो कभी देश के संतों, महंतों और महापुरुषों का अपमान न कर सके। पश्चिम बंगाल में बहुत बड़ी संख्या में वे शरणार्थी परिवार रहते हैं जो धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हैं। टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट ने इतने वर्षों तक इन शरणार्थियों की चिंता नहीं की लेकिन मोदी ने नागरिकता कानून लाकर इन्हें नागरिकता की गारंटी दी। 300 लोगों को नागरिकता कनून के तहत भारत की नागरिकता दी भी जा चुकी है।

पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी के तुष्टीकरण ने बंगाल की जनसांख्यिकी बदल कर रख दी है। टीएमसी देश के अन्य राज्य के नागरिकों को बाहरी बताती है, लेकिन अवैध घुसपैठिए इन्हें अपने लगते है। ये घुसपैठिए बंगाल में जनसंख्या संतुलन बिगाड़ रहे हैं और कई इलाकों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं। ये घुसपैठिए दलितों, पिछड़ों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई लेकिन टीएमसी सरकार आंख बंद कर सत्ता भोगने में व्यस्त है। टीएमसी सरकार घुसपैठियों के फर्जी राशन और आधार कार्ड बनवाती है। 

ये घुसपैठिए बंगाल के लिए संकट हैं लेकिन टीएमसी के लिए वोटबैंक है। जहां जहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं और घुसपैठियों के वोट बढ़ गए हैं, टीएमसी उन्हें अपनी सुरक्षित सीट मानती है। टीएमसी बंगाल की पहचान मिटाने का खतरनाक खेल कर रही है। टीएमसी की साजिशों को रोकने के लिए केन्द्र में एक मजबूत भाजपा सरकार अत्यंत आवश्यक है। जब तक मोदी है, इनके इरादे कभी सफल नहीं होने देगा और ये मोदी की गारंटी है। टीएमसी बंगाल में भले ही अलग चुनाव लड़ने का नाटक कर रही हो लेकिन दिल्ली में टीएमसी इंडी गठबंधन की सहयोगी है।

भाजपा का संकल्प है बंगाल का समग्र विकास लेकिन टीएमसी का एजेंडा बंगाल के विकास को ठप करना है। मोदी गरीबों को पक्के घर दे रहा है लेकिन टीएमसी उसमें भी केवल अपनी पार्टी के लोगों के नाम भेजकर भ्रष्टाचार कर रही है। टीएमसी सरकार ने जल जीवन मिशन के नाम पर केवल पाइप बिछाए हैं और पानी का पैसा तक खा गई है इसके ऊपर टीएमसी के टोलाबाज पानी के कनेक्शन के लिए 2 हजार रुपए मांगते हैं, यही है टीएमसी का मां, माटी, मानुष। बंगाल में टीएमसी का मतलब है आतंक, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और भाई भतीजवाद। अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए टीएमसी लगातार हिंदू आस्था को अपमानित कर रही है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें