PM Modi

PM modi rating: पीएम मोदी ने इस मामले में जो बाइडेन और बोरिस जॉनसन को छोड़ा पीछे, पढ़ें पूरी खबर

PM modi rating: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दुनिया में अपना लोहा मनवाया हैं

नई दिल्ली, 05 सितंबरः PM modi rating: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर दुनिया में अपना लोहा मनवाया हैं। पीएम ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी पीछे छोड़ दिया हैं। ग्लोबल एजेंस द मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से कराए गए सर्वेक्षण में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत आई हैं।

PM modi rating: दो सितंबर को अपडेट किए गए सर्वे में पीएम मोदी मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर, इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से आगे हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन, कनाडा के पीएम ट्रूडो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो आदि भी शामिल हैं।

क्या आपने यह पढ़ा.. BHU researchers: आईआईटी बीएचयू के शोधकर्ताओं ने प्रदूषित जल को स्वच्छ करने हेतु विकसित किया नई तकनीक

गौरतलब है कि जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66 प्रतिशत थी। ऐसा नहीं कि मोदी की अप्रूवल रेटिंग में ही इजाफा हुआ है, बल्कि उनकी डिसअप्रूवल रेटिंग में गिरावट भी आई हैं। करीब 25 प्रतिशत की गिरावट के साथ अब यह लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर हैं।

किसको कितनी मिली अप्रूवल रेटिंग

  1. नरेंद्र मोदी (भारत): 70 प्रतिशत
  2. एंड्रेस ओब्राडोर (मैक्सिको): 64 प्रतिशत
  3. मारियो ड्रैगी (इटली): 63 प्रतिशत
  4. एंजेला मर्केल (जर्मनी): 52 प्रतिशत
  5. जो बाइडेन (अमेरिका): 48 प्रतिशत
  6. स्कॉट मॉरिसन (ऑस्ट्रेलिया): 48 प्रतिशत
  7. जस्टिन ट्रूडो (कनाडा): 45 प्रतिशत
  8. बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन): 41 प्रतिशत
  9. जेयर बोल्सोनारो (ब्राजील): 39 प्रतिशत
  10. मून जे-इन (साउथ कोरिया): 38 प्रतिशत
  11. पेड्रो सांचेज (स्पेन): 35 प्रतिशत
  12. इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस): 34 प्रतिशत
  13. योशिहिदे सुगा (जापान): 25 प्रतिशत
Whatsapp Join Banner Eng