PM Modi 3

PM modi flags off vande bharat express trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया…

PM modi flags off vande bharat express trains: महाराष्ट्र राज्य के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों शिर्डी, नासिक, पंढरपुर, तुलजापुर और अक्कलकोट को मिला वंदे भारत कनेक्शन

मुंबई, 10 फरवरीः PM modi flags off vande bharat express trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन मुंबई से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। एकनाथ शिंदे (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री), अश्विनी वैष्णव (केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री), नारायण राणे (केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री), रामदास अठावले (केंद्रीय सामाजिक न्याय औऱ अधिकारिता राज्य मंत्री), कपिल पाटिल (केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री), देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री), राहुल नार्वेकर (महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष), दीपक केसरकर (मंत्री स्कूल शिक्षा और मराठी भाषा, महाराष्ट्र सरकार), रवींद्र चव्हाण (लोक निर्माण मंत्री, खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण) महाराष्ट्र सरकार ने इस अवसर पर उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई।

नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अब तक भारत के 108 जिलों को जोड़ चुकी हैं। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाराष्ट्र को पहले के मुकाबले औसतन 12 गुना बजट आवंटित किया गया है। एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के लिए 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। देवेंद्र फडणवीस जीआईपी रेलवे के संस्थापक निदेशक नाना शंकर शेट्ट को उनके जन्मदिन पर याद किया।

अनिल कुमार लाहोटी अध्यक्ष और सीईओ, रेलवे बोर्ड, नरेश लालवानी, महाप्रबंधक, मध्य रेल, अशोक कुमार मिश्र, महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे और मध्य और पश्चिम रेलवे के विभागों के प्रधान प्रमुख, रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और आमंत्रित व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों, रेल प्रशंसकों, YouTubers और अन्य रेल उत्साही लोगों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और आमंत्रित लोग भी कार्यक्रम में शामिल थे।

महाराष्ट्र के विभिन्न स्कूलों के लगभग 32,000 छात्रों ने #वंदेभारत की थीम पर ड्राइंग, लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं ने #वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा की, जिसे आज सीएसएमटी, मुंबई से हरी झंडी दिखाई गई।

PM Modi 1 1

1)मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन

यह देश की नौवीं वंदे भारत ट्रेन होगी जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और सोलापुर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाएगी। मुंबई, वाणिज्यिक राजधानी, नई विश्व स्तरीय ट्रेन के साथ महाराष्ट्र में कपड़ा और हुतात्माओं (शहीदों) के शहर से जुड़ जायेगी। यह सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी जैसे तीर्थस्थलों को भी तेजी से जोड़ेगा।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को छोड़कर रोजाना 06.05 बजे सोलापुर से रवाना होगी और उसी दिन 12.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में, वंदे भारत ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बुधवार को छोड़कर प्रतिदिन 16.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी। यह दादर, कल्याण, पुणे और कुर्दुवाड़ी में रुकेगी।

मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 6 घंटे 30 मिनट में 455 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जबकि मौजूदा सुपरफास्ट ट्रेन 7 घंटे 55 मिनट में यात्रा तय करती है। अपने रास्ते में यह ट्रेन उसी दिन भोर घाट यानी लोनावला-खंडाला घाट खंड पर चढ़ेगी और उतरेगी, जिसमें वन इन 37 ग्रेडिएंट है।

2)मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन

यह देश की 10वीं वंदे भारत ट्रेन होगी जो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और साईंनगर शिर्डी के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाएगी। वाणिज्यिक राजधानी को महाराष्ट्र में नासिक, त्रयंबकेश्वर, साईंनगर शिर्डी, शनि सिंगणापुर जैसे तीर्थस्थलों से जोड़ेगी।

PM Modi 2

मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से मंगलवार को छोड़कर रोजाना सुबह 06.20 बजे रवाना होगी और साईनगर शिर्डी सुबह 11.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन साईनगर शिर्डी से सायं 05.25 बजे प्रस्थान कर रात्रि 10.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। यह दादर, ठाणे और नासिक रोड पर रुकेगी।

मुंबई-साईंनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 5 घंटे 20 मिनट में 343 किमी की दूरी तय करेगी। सीएसएमटी से फिलहाल कोई सीधी ट्रेन नहीं है। अपने रास्ते में यह ट्रेन उसी दिन थल घाट यानी कसारा-इगतपुरी घाट खंड पर चढ़ेगी और उतरेगी, जिसमें वन इन 37 का ग्रेडिएंट है।

क्या आपने यह पढ़ा… Mahashivratri festival special train: पश्चिम रेलवे साबरमती और ओखा के बीच चलाएगी महाशिवरात्रि फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानें…

Hindi banner 02