New corona case in india: देश में जारी कोरोना का कहर, नए 2.38 लाख से अधिक मामले वहीं 310 मरीजों की हुई मौत
New corona case in india: एक्टिव मामलों में भारत विश्व में छठे स्थान पर
नई दिल्ली, 18 जनवरीः New corona case in india: देश में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच देश में कोरोना संक्रमण के नए 2,38,018 मामले सामने आए है वहीं 310 लोगों की मौत भी हुई हैं। आज दर्ज मामले कल की तुलना में 20 हजार कम हैं। कल कोरोना संक्रमण के 2,58,089 मामले सामने आए थे। इस संक्रमण से अब तक देश में 4,86,761 मरीजों ने अपनी जान गंवाई हैं। देश में प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 14.43 प्रतिशत हो गया हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट 94.09 प्रतिशत हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार आज देश में कोरोना संक्रमण के नए 2,38,018 मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक इस वैरिएंट के कुल 8,891 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में ओमिक्रोन केस में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं।
क्या आपने यह पढ़ा….. Today weather update: कड़ाके की ठंड के बीच जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
चिंता की बात तो यह है कि देश में अब भी 17 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं। कोरोना एक्टिव मामलों में भारत विश्व में छठे स्थान पर हैं। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर हैं। जबकि अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत में कोरोना से सबसे अधिक मौतें हुई हैं।
जानिए महाराष्ट्र और दिल्ली का हाल
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए 31,111 मामले सामने आए है वहीं 24 लोगों की मौत भी हुई हैं। जबकि ओमिक्रोन के 122 मामले सामने आए हैं। वहीं बात करें दिल्ली की तो यहां 24 घंटे में कोरोना के नए 12,527 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में पिछले चार दिनों में संक्रमितों की संख्या में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट आई हैं।