National Unity Day Pledge in Central Railway: मध्य रेल में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
National Unity Day Pledge in Central Railway: मध्य रेल के सभी पांचों मंडलों और कारखानों में इसी तरह की शपथ दिलाई गई।
मुंबई, 31 अक्टूबर: National Unity Day Pledge in Central Railway: बी.के. दादाभाेय, अपर महाप्रबंधक, मध्य रेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई स्थित मध्य रेल मुख्यालय में दिनांक 31.10.2021 को आरपीएफ दल सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
दादाभाेय ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खुद को समर्पित करने और अपने देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने की अपील की। मध्य रेल के सभी पांचों मंडलों और कारखानों में इसी तरह की शपथ दिलाई गई।
क्या आपने यह पढ़ा…National unity day: पीएम ने देशवासियों को दी राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई, जानें क्या कहा
National Unity Day Pledge in Central Railway: इससे पहले अपर महाप्रबंधक ने मध्य रेल के आरपीएफ दल की परेड की सलामी ली। इस अवसर पर अजय सदानी, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, प्रमुख विभागाध्यक्ष,मध्य रेल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।