PM Modi 2

National unity day: पीएम ने देशवासियों को दी राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई, जानें क्या कहा

National unity day: सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं रहते, बल्कि वे सभी भारतीयों के दिल में रहते हैं: पीएम

नई दिल्ली, 31 अक्टूबरः National unity day: सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 146वीं जन्म जयंती हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको नमन किया। पीएम ने एक रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज के जरिए देश को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

National unity day: इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में नहीं रहते, बल्कि वे सभी भारतीयों के दिल में रहते हैं। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के लिए जीवन का हर पल जिसने समर्पित किया, ऐसे राष्ट्र नायक सरदार वल्लभभाई पटेल को आज देश अपनी श्रद्धांजली दे रहा हैं।

पीएम ने आगे कहा कि सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि भारत सशक्त हो, समावेशी भी हो, संवेदनशील हो और सतर्क भी हो, विनम्र हो, विकसित भी हो। आज उनकी प्रेरणा से भारत, बाहरी और आंतरिक हर प्रकार की चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम हो रहा हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Varanasi orientation program: वाराणसी के आरएसएमटी कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न

उन्होंने कहा कि आजाद भारत के निर्माण में सबका प्रयास जितना तब प्रासंगिक था, उससे कहीं अधिक आजादी के इस अमृतकाल में होने वाला हैं। आजादी का ये अमृतकाल, विकास की अभूतपूर्व गति का है, कठिन लक्ष्यों को हासिल करने का हैं। ये अमृतकाल सरदार साहब के सपनों के भारत के नवनिर्माण का हैं।

केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के बाद मोदी सरकार ने सरदार पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। इस बार पीएम इटली की राजधानी रोम में होने की वजह से उनकी जगह अमित शाह इस एकता परेड में शामिल हुए। सीआईएसएफ और बीएसएफ के साथ-साथ देश की दूसरी अन्य फोर्सेज भी इस परेड में शामिल हुए।

Whatsapp Join Banner Eng