Mount Abu thaumb

माउंट आबू फिर से ठंढक बढ़ी पारा पहुँचा 3.4 डिग्री से नीचे ।

  • माउंट आबू फिर से जमावबिन्दू से 3.4 डिग्री नीचे ।
  • माउंट आबू में न्यूनतम तापमान हुआ माइन्स — 3 . 4 डिग्री सेल्शियस दर्ज ।
  • न्यूनतम तापमान में हुई एक साथ 5.8 डिग्री सेल्शियस की गिरावट दर्ज ।

रिपोर्ट: किशन वासवानी,माउंट आबू
माउंट आबू, 06 जनवरी:
पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में एक बार फिर से पारा धम्म से लुढ़का है । यहां पर न्यूनतम तापमान में एक साथ 5 पॉइंट 8 डिग्री की गिरावट आने से न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया है ।

Whatsapp Join Banner Eng

बुधवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान का न्यूनतम तापमान माइनस — 3 पॉइंट 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ । न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज होने से अलसुबह माउंट आबू के घास के मैदानों वाहनों के शीशों खेत में खड़ी हुई फसलों सहित शिकारा बोट्स पर औस की बूंदे जमकर के बर्फ़ के रूप में जमी हुई दिखाई दी ।

कड़ाके की ठंड के कारण लोगों ने अलाव जलाकर जहां पर इस ठंड से राहत पाने की कोशिश की तो वहीं पर कई लोग चाय की चुस्की के साथ इस मौसम का आनंद उठाते हुए भी देखे गए ।