Oxygen express 1

Medical oxygen: गुजरात के हापा से 5 ऑक्सीजन टैंकरों में 104 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन दिल्ली कैंट भेजी गई

Medical oxygen: गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से 7 ऑक्सीजन टैंकरों के जरिये 140 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन तुगलकाबाद को रवाना हुई

अहमदाबाद, 04 मई: Medical oxygen: देश भर के विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के भारतीय रेलवे के प्रयासों को गति देते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा कोविड के खिलाफ संयुक्त जंग को मजबूती प्रदान करने तथा कोविड मरीजों और उनके परिवारों को राहत प्रदान के लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) के त्वरित परिवहन के लिए दो और ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई गयीं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे द्वारा 4 मई, 2021 को दिल्ली क्षेत्र की ओर दो ऑक्सीजन (Medical oxygen) एक्सप्रेस ट्रेनें चलाईं गयी। पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस गुजरात के हापा से 4 मई, 2021 को दिल्ली कैंट के लिए 04.40 बजे रवाना हुई, जिसमें 5 टैंकरों के जरिये 104 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन किया गया। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए टैंकर मेसर्स रिलायंस इंडस्ट्रीज,जामनगर द्वारा उपलब्ध कराये गए हैं। यह ट्रेन 5 मई, 2021 की सुबह 1230 किमी की दूरी तय करने के बाद दिल्ली कैंट पहुंचेगी।

Whatsapp Join Banner Eng

इसी प्रकार, एक अन्य (Medical oxygen) ऑक्सीजन एक्सप्रेस 4 मई, 2021 को ही 06.20 बजे मुंद्रा पोर्ट से तुगलकाबाद के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन 5 मई, 2021 की सुबह-सुबह अपने गंतव्य तक पहुँच जाएगी। इस ट्रेन में 7 टैंकरों के जरिये 140 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन किया गया है । ये टैंकर संयुक्त अरब अमीरात से जल मार्ग द्वारा मुंद्रा पोर्ट आये थे।  

ठाकुर ने बताया कि पश्चिम रेलवे ने अब तक 4 आक्सीजन एक्सप्रेस(Medical oxygen) ट्रेनों के जरिये लगभग 373 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (LMO) का परिवहन किया है। 3 मई, 2021 को हापा से दिल्ली क्षेत्र के लिए चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस  4 मई, 2021 को सुबह 03.10 बजे गुरुग्राम पहुँच गयी।  इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई और क्रायोजेनिक कार्गो के कारण सभी सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करते हुए लगभग 53 किमी प्रति घंटे की औसत गति से निर्बाध पथ पर चलाया गया , ताकि इसे कम से कम समय में गंतव्य तक पहुंचाया जा सकें।

यह भी पढ़े…..weekly train: अहमदाबाद से चलाई जा रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवाओं का विस्तार

सभी चुनौतियों से निपटते और इन परिस्थितियों में नए समाधान/उपाय खोजते हुए, भारतीय रेलवे देश भर के विभिन्न राज्यों में मिशन मोड में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) पहुंचाकर राहत पहुंचाने का क्रम जारी रखे हुए है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिये पूरे देश में ऑक्सीजन की सख्त जरूरत वाले कोविड-19 मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित हो रहा है। इस क्रम में 3 मई, 2021 तक भारतीय रेल द्वारा विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र (174 MT), उत्तर प्रदेश (430.51MT), मध्य प्रदेश (156.96 MT), दिल्ली (190 MT), हरियाणा (109.71 MT) एवं तेलंगाना (63.6 MT) को 76 टैंकरों के जरिये 1125 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) की सुपुर्दगी की जा चुकी है।  

ADVT Dental Titanium