MANISH

Manish sisodia target modi government: सीबीआई रेड के बाद मनीष सिसोदिया ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- दो चार दिन में…

Manish sisodia target modi government: भाजपा सीबीआई-ईडी का डर दिखाती हैं इनके दम पर उन्होंने कई सरकारें गिराई हैंः मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 20 अगस्तः Manish sisodia target modi government: सीबीआई की छापेमारी को लेकर आज दोपहर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया संग बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सीबीआई-ईडी का डर दिखाती हैं। ईडी और सीबीआई के दम पर उन्होंने कई सरकारें गिराई हैं। दो-चार दिन में मुझे भी गिरफ्तार कर लें। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर सीबीआई अधिकारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं। जिन्होंने अच्छे ढंग से व्यवहार और जांच किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि कोई अपने घर में सीबीआई नहीं चाहता लेकिन मुझे उनका व्यवहार अच्छा लगा। विवादित आबकारी नीति पर सिसोदिया ने कहा कि यह नीति देश की सबसे बेस्ट एक्साइज पॉलिसी है।

आबकारी नीति में कथित घोटाले को बकवास बताते हुए सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में 10 हजार करोड़ रुपये की एक्साइज की चोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि शराब का घोटाला, करप्शन मुद्दा है ही नहीं। सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी की तारीफ नहीं पचा पा रही है।

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि मेरे खिलाफ हो रही कार्रवाई इस बात का संकेत है कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की नीतियों से डरते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और बीजेपी दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा “2024 का चुनाव केजरीवाल बनाम मोदी होगा।”

क्या आपने यह पढ़ा…. Vladimir putin announcement: रूस के राष्ट्रपति ने महिलाओं को दिया ऑफर, 10 बच्चे पैदा करो और पाओ इतना इनाम…

Hindi banner 02