Ludhiana court blast

Ludhiana court blast: लुधियाना जिला अदालत परिसर में हुआ जोरदार धमाका, 2 की मौत, कई घायल

Ludhiana court blast: हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं पांच घायल हुए है

नई दिल्ली, 23 दिसंबरः Ludhiana court blast: पंजाब के लुधियाना जिला अदालत परिसर में आज जोरदार धमाका हो गया हैं। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं पांच अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसा जिला अदालत की दूसरी मंजिल पर हुआ। कोर्ट के दूसरे माले पर करीब 8 कमरे हैं। धमाका इतना तेज था कि आसपास का एरिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया हैं। हालांकि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Kangana ranaut: कंगना के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार हुआ यह सुपरस्टार, कह डाली यह बात

जानकारी के अनुसार धमाका जिला अदालत की दूसरी मंजिल पर वॉशरूम में दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट के आसपास हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया हैं। कोर्ट में वकीलों की हड़ताल के कारण परिसर में अन्य दिनों की तुलना में कम भीड़ थी। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि धमाका सिलेंडर फटने से हुआ या फिर जानबूझकर किया गया हैं।

धमाके को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री का बयान सामने आया हैं। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि इस धमाके के पीछे देश विरोधी ताकतों का हाथ हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बेअदबी मामले के बाद अब धमाके के जरिए साजिश रची गई है इसलिए पंजाब के लोगों को सावधान रहना चाहिए।

Whatsapp Join Banner Eng